img-fluid

J&K: श्रीनगर के स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर रोक, गरमाई राजनीति

June 09, 2023

श्रीनगर (Srinagar​)। श्रीनगर (Srinagar) के रैनाबाड़ी इलाके (Rainabadi area) में स्थित विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल (Visva Bharati Higher Secondary School) में मुस्लिम लड़कियों (Muslim girls) के अबाया पहनकर प्रवेश (Entry wearing abaya) करने पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद कश्मीर में राजनीति गरमा गई है। वीरवार को छात्राओं ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) (Peoples Democratic Party – PDP) और नेशनल कांफ्रेस (National Conference) ने अबाया पर रोक लगाने की आलोचना की है।

विश्व भारती हायर सेकेंडरी स्कूल की कई छात्राओं ने वीरवार की दोपहर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अबाया पहनने के कारण संस्थान में प्रवेश नहीं दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल मेमरोज शफी ने कहा कि छात्राओं से कहा गया था कि वे घर से स्कूल तक अबाया पहन सकती हैं, लेकिन उन्हें इसे स्कूल परिसर में उतार देना चाहिए।


यह यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है। यूनिफार्म में सफेद कमीज सलवार और हिजाब शामिल है। जो सिर नहीं ढकना चाहता, वो हिजाब न पहने। कोई अनिवार्य नहीं है। यह छात्राओं की मर्जी है। लेकिन जो सिर ढककर आएगा उसे सफेद हिजाब पहनना होगा। वर्तमान में छात्राएं विभिन्न रंगों का अबाया पहनकर आती हैं।

यह होता है अबाया
अबाया उत्तरी अफ्रीका और अरब प्रायद्वीप में इस्लामी प्रभाव वाले इलाकों में कुछ महिलाओं द्वारा पहना जाता है। पारंपरिक अबाया काले होते हैं। लबादे की तरह इस पोशाक से चेहरे, पैर और हाथ को छोड़कर पूरे शरीर को ढंका जाता है।

कॉलेजों में एक यूनिफॉर्म है, जो अनिवार्य है। हर पेशा एक ड्रेस कोड के अनुसार काम करता है, चाहे वह शिक्षक हों या डॉक्टर। अगर छात्र यूनिफॉर्म नहीं पहनेंगे तो शिक्षा व्यवस्था बिगड़ जाएगी।
-द्रख्शां अंद्राबी, अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड

यह कर्नाटक में शुरू हुआ और कश्मीर तक पहुंच गया। यह स्वीकार नहीं है। इस पर गंभीर प्रतिक्रिया होगी। कपड़े पहनना निजी पसंद है। इसमें बाध्यता नहीं होनी चाहिए।
-महबूबा मुफ्ती, पीडीपी अध्यक्ष

मुस्लिम बहुल केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हिजाब पहनना व्यक्तिगत पसंद होनी चाहिए। धार्मिक पोशाक के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
-तनवीर सादिक, मुख्य प्रवक्ता, नेकां

भाजपा ड्रेस कोड लगाने के पक्ष में नहीं है। यह एक धार्मिक मुद्दा है। हम न तो इसके खिलाफ हैं और न ही पक्ष में। अगर कोई साड़ी या सलवार पहनना चाहता है, तो कोई बाध्यता नहीं होनी चाहिए।
-अशोक कौल, महासचिव, भाजपा

Share:

बीजेपी के लेटर वार पर कांग्रेस का तीखा हमला, कहा- शेर दहाड़ कर चला गया, गीदड़ हुआं-हुआं कर रहे

Fri Jun 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की आलोचना करते हुए बीजेपी नेताओं (BJP leaders) ने चिट्ठी (letter) लिखी थी। इस चिट्ठी के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved