img-fluid

बुलंदशहर के मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना का यह है मास्टरमाइंड, चार आरोपी भी गिरफ्तार

June 09, 2023

बुलंदशहर (Bulandshahr) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में पुलिस ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना का एक सप्ताह बाद खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) व साक्ष्यों के आधार पर इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

गौरतलब है कि बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के बराल गांव में 31 मई की रात अज्ञात लोगों ने 4 मंदिरों में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ कर पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी. पुलिस ने 5 टीमों का गठन करते हुए सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक एविडेंस (forensic evidence) व पूछताछ कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए.

शराब के नशे में आरोपियों ने तोड़ीं थीं मूर्तियां
इसके आधार पर करीब 1 सप्ताह तक 5 टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी रहीं. गुरुवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में गांव के ही चार युवक शामिल थे. जो कि एक घर में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के नशे में ही इन्होंने मूर्तियां तोड़ीं. जिस हथियार से मूर्तियां तोड़ी गईं, वह सब्बल (लोहे का रॉड) भी बरामद हुआ है.


सब्बल की फोरेंसिक जांच हो रही है और फिंगरप्रिंट (fingerprint) से आरोपियों की करतूत सामने आएगी. साथ ही गांव में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंलागे जा रहे हैं. जिससे अन्य आरोपियों के बारे में भी पता चल सकेगा. पुलिस मान रही है कि इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

मुख्य आरोपी हरीश उर्फ इलू है- एसएसपी
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्य आरोपी हरीश उर्फ इलू है, जो कि बराल गांव का रहने वाला है. पूछताछ में यह बात पता चली है कि उसके घर में कुछ लोग बैठकर शराब पीते थे. जिस दिन की यह घटना है, उस दिन आरोपियों ने शराब पी थी. उसके बाद वो सभी मंदिरों में गए और तोड़फोड़ की. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

‘130 साल पुराने शिवलिंग को तोड़ा गया’
बता दें कि इस घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है. लोगों का कहना है कि शिवालय में न सिर्फ करीब 130 साल पुराने शिवलिंग को तोड़ा गया है बल्कि हनुमान प्रतिमा को भी खंडित किया गया है. शनि मंदिर की मूर्तियां को भी आरोपियों ने निशाना बनाया. बाहर की छोटी मूर्ति पर भी हमला किया गया है.

इतना ही नहीं गांव में निजी स्कूल के ठीक सामने बने दुर्गा मंदिर में भी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा को तोड़ा गया है. साईं भगवान की मूर्ति को भी मंदिर में हथौड़े से खंडित किया गया. गांव के गोरखनाथ मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई और कुछ मूर्तियों को खेत में फेंक दिया गया.

Share:

3 साल से अपने बेटे से नहीं मिले शिखर धवन, अब कोर्ट ने किक्रेटर की पत्नी आयशा को दिए ये निर्देश

Fri Jun 9 , 2023
 (New Delhi) नई दिल्ली। अदालत ने क्रिकेटर शिखर धवन (cricketer shikhar dhawan) से अलग रह रहीं पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) को नौ साल के बेटे को क्रिकेटर के पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए भारत (India) लाने का निर्देश दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि अकेले मां का बच्चे पर अधिकार नहीं है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved