img-fluid

हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे धीरेंद्र शास्त्री, कहा- स्कूल-कॉलेज में मुफ्त बांटी जाएगी

June 08, 2023

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) के खेजडिया में हनुमंत कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने बताया कि वह हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह किताब स्कूल और कॉलेज (school and college) में मुफ्त बांटी जाएगी. उन्होंने बताया कि अक्सर यह सवाल उठते हैं कि हिंदू धर्म क्या है? हाल ही में फिल्म केरल स्टोरी में भी इस बात की चर्चा हुई थी. इसीलिए वे अब लोगों को बताने के लिए किताब लिखेंगे की हिंदू धर्म क्या है.

बता दें कि मंदसौर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की संगीतमय हनुमंत कथा का आयोजन शुरू हो चुका है. ये कार्यक्रम 7 से 9 जून तक चलेगा. कथा के पहले ही दिन लाखों की संख्या में लोग बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंचे. 7 जून से 9 जून तक चलने वाली हनुमंत की कथा की शुरुआत कलश यात्रा से शुरू हुई. हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान दिल्ली के कलाकारों द्वारा झांकी, उज्जैन के ढोल-नगाड़े और ताशा पार्टी का आयोजन भी किया गया. पहले दिन करीब सवा लाख से ज्यादा लोग कथा सुनने आए. वहीं आज और कल दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा.


गौरतलब है पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी हर कथा, और इंटरव्यू में हिंदू राष्ट्र का काफी जिक्र करते हुए दिखाई देते है. अब उन्होंने हिंदू धर्म पर किताब लिखने का ऐलान भी कर दिया है. वो अपनी कथाओं में ये कहते हुए भी दिखाई देते हैं कि भारत के कोने-कोने में हिंदू राष्ट्र का मुहिम पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि जहां भी जय श्री राम सुनाई दे समझ लेना वहां बात पहुंच गई है. वहीं केरल स्टोरी को लेकर भी वो जिक्र करते है कि अगर आज हिंदू नहीं जागे तो फिर उनका हाल बहुत बुरा होगा.

Share:

82 शवों की पहचान नहीं हो पाई है ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के छह दिन बाद भी

Thu Jun 8 , 2023
भुवनेश्वर । ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे (Train Accident in Odisha) के छह दिन बाद भी (Even After Six Days) 82 शवों (82 Dead Bodies) की पहचान नहीं हो पाई है (Have Not been Identified) । 2 जून की शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में कम से कम 288 यात्रियों की मौत हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved