लखनऊ । मारे गए गैंगस्टर (Slain Gangster) जीवा की पत्नी पायल (Jeeva’s Wife Payal) ने अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए (To Attend the Last Rites of Her Husband) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया (Approached the Supreme Court) । पायल का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और राजेश बिंदल की वेकेशन बेंच के समक्ष मामले का जिक्र किया।
गैंगस्टर चार्ट में शामिल पायल ने अपने पति संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेंच से एक दिन की अनुमति मांगी। उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने खंडपीठ के समक्ष दलील दी कि अगर उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाती है तो इसपर राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी। पीठ ने कहा कि वह शुक्रवार को याचिका पर विचार करेगी।
सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ता के वकील ने तीन बेटों और बेटी का हवाला देते हुए जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एक दिन की अनुमति मांगी है। मुजफ्फरनगर के खूंखार शूटर जीवा की बुधवार शाम लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में सह-आरोपी था, जिसमें मुख्तार अंसारी भी आरोपी थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved