• img-fluid

    नाबालिगों के धर्मांतरण मामले में मास्टरमाइंड बद्दो की तलाश में कई राज्यों में छापेमारी कर रही है पुलिस

  • June 08, 2023


    गाजियाबाद । नाबालिगों के धर्मांतरण मामले में (In Case of Conversion of Minors) मास्टरमाइंड बद्दो की तलाश में (In Search of Mastermind Baddo) पुलिस (Police) देश भर के कई राज्यों में (In Many States Across the Country) छापेमारी कर रही है (Is Conducting Raids) । यूपी पुलिस कान शाहनवाज उर्फ बद्दो के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर उसके लिए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की योजना बना रही है।


    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिगों के धर्मांतरण से जुड़े एक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद कर रही है। एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने मामले में जांच एजेंसी की मदद का अनुरोध किया था। पुलिस वर्तमान में उसकी तलाश में देश भर के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एक मौलाना को गिरफ्तार किया है, जो गाजियाबाद की जामा मस्जिद का मौलाना है। वह मस्जिद की 15 सदस्यीय समिति का सदस्य भी है । कान शाहनवाज उसका सहयोगी है और फिलहाल फरार है।

    गौरतलब है कि गाजियाबाद पुलिस को देश के अलग-अलग हिस्सों से चार नाबालिगों के धर्मांतरण की सूचना मिली थी। इनमें से एक फरीदाबाद, दूसरा चंडीगढ़ और बाकी दो गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि गाजियाबाद पुलिस को कई अन्य राज्यों से लगातार ऐसे इनपुट मिल रहे हैं, जो इशारा कर रहे हैं कि कई जगहों पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है।

    30 मई को गाजियाबाद के राजनगर निवासी एक व्यक्ति ने धर्मांतरण के एक मामले को लेकर कविनगर थाने में प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा शुरू में ऑनलाइन गेमिंग में शामिल था और बाद में उसका धर्म परिवर्तन हुआ। प्राथमिकी में संजय नगर सेक्टर-23 मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान और मुंबई के बद्दो नाम के एक अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है। दोनों पर हिंदू लड़कों का ब्रेनवॉश करने और उनसे नमाज पढ़ाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने 4 जून को मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था।

    Share:

    मृत्यु के कितने दिनो बाद मिलता है नया जन्म? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

    Thu Jun 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । वेद-ग्रंथों और पुराणों में उल्लेख मिलता है कि, धरती पर जिसका भी जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है और इसे कोई बदल नहीं सकता है. लेकिन मृत्यु के बाद केवल शरीर ही नश्वर होती है और आत्मा अमर. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के अनुसार, मृत्यु के बाद शरीर नष्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved