गुना। आज सांसद डॉक्टर के.पी. सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता द्वारा लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। वार्ड क्रमांक 1 में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को क्षेत्रीय सांसद डॉ0 के पी0 सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आप की चिंता करते हुए 1000 रूपये प्रति माह देने का वादा किया है। जो 10 तारीख को पूरा हो रहा है । उन्होंने कहा कि जो कार्य पुरुष 10,000 रूपये में करते हैं, वही कार्य हमारी बहने 1000 रूपये में कर लेती हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए उन्होंने बहिनों को 1000 रूपये प्रतिमाह देने का वादा किया है। जिससे वह संपन्न हो, आत्मनिर्भर बनें, सशक्त बनें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति की हर जरूरत की चिंता करते हुए भोजन से लेकर मकान एवं दैनिक खर्च के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है, इससे प्रदेश में लिंगानुपात में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। उन्होंने सभी बहनों को शुभकामनाएं दी। प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए तथा सेल्फी प्वाइंट पर महिलाओं ने अपनी सेल्फी ली।कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष धाकड़, गेंदालाल कुशवाह पूर्व पार्षद के साथ महिला बाल विकास अधिकारी धीरेंद्र जादौन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, आदि उपस्थित हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved