इंदौर। एक नाबालिग को अगवा कर ले जा रहे बदमाश को पुलिस कीसतर्कता से पकड लिया गया और उसके बंधन से नाबालिग को मुक्त कराया। गनीमत रही कि समय पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी, नहीं तो बदमाश नाबालिग के साथ हरकत कर सकता था।
संगम नगर की रहने वाली 14 साल की एक नाबालिग की परसों रात अगवा होने की सूचना गश्त कर रहे सहायक थानेदार रविराज सिंह बैस को मिली थी। उन्होंने जब नाबालिग के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक युवक नाबालिग को ले जाता हुआ सीसीटीवी कैमरें में कैद हुआ। उसकी पहचान सुनील यादव निवासी कंडिलपुरा के रुप में हुई।
सुनील नाबलिग के घर के सामने एक कंपनी में काम करता था। पुलिस कंडिलपुरा गई तो पता चला कि वह रीवा के पास स्थित गांव के लिए कल शाम को ही निकल गया था। पुलिस ने बस स्टैंड पर जाकर रीवा जाने वाली बसों की जानकारी निकाली और उनके ड्राइवर और कंडक्टरों के नंबर लेकर उन्हें नाबालिग की तस्वीर भेजी। ओम सांईराम बस के ड्राइवर ने नाबलिग को पहचान लिया और पुलिस को बताया कि उसे अपहरणकर्ता मेरी ही बस में ले जा रहा है। बैस ने कहा कि वे बस को किसी पुलिस थाने या चौकी पर रोक दें। इसके बाद ड्राइवर ने बस को दमोह के पास एक पुलिस चौकी पर ले जाकर खड़ा कर दिया, जहां बस के पीछे लगे सहायक थानेदार बैस, नसुस आदित्य राठौर, दीपक पंवार, प्रियांशू पांचाल और सुनील मिश्रा की टीम ने बच्ची को बस से उतारकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कल इंदौर ले आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved