लखनऊ (Lucknow)। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की अदालत के भीतर जज के सामने जिस तरह कानून की धज्जियां उड़ाई (flouted the law) गईं और उसे गोली मारकर लहुलुहान (shot to blood) कर दिया गया। आलम ये हो गया कि कचहरी के बाहर कानून के सिपाही ही आमने-सामने आकर अपना अफसोस कुछ इस तरह जाहिर करने लगे कि कानून का पालन कराने वाले वर्दी वाले सिपाहियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई।
बता दें कि गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद एससी/एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश नरेंद्र कुमार के कोर्ट रूम को सील कर दिया गया है। बाद में फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए कोर्ट रूम पहुंची। इस टीम ने डीसीपी और एडीसीपी से घटना का पूरा ब्योरा लिया। फिर शूटर विजय यादव के बारे में पूछा। घटनास्थल को सुरक्षित रखने के लिये वहां दो सब इंस्पेक्टर और पीएसी तैनात कर दी गई है। यह टीम गुरुवार को फिर वहां जायेगी। इस टीम ने घायल विजय से मिली जानकारी का पता किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved