उज्जैन: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह (Congress leader Jaivardhan Singh) हाल ही में उज्जैन दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राज्य की सत्ता में कांग्रेस की वापसी (Congress returns to power) पर फ्री में महाकाल के दर्शन (Darshan of Mahakal) का एलान किया है. साथ ही महाकाल लोक (Mahakal Lok) में हुए नुकसान को लेकर जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. इसके अलावा आगामी चुनाव (upcoming elections) से पहले कई BJP नेताओं के उनके संपर्क में होने का दावा किया. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने उज्जैन में एलान किया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महाकाल के दर्शन के लिए लगने वाले सभी शुल्क हटा लिए जाएंगे. यानी फ्री में महाकाल के दर्शन होंगे. उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क रहेगी.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि महाकाल लोक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया गया है. राज्य सरकार भ्रष्टाचार और लोगों पर अत्याचार कर रही है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. जब तक महाकाल मंदिर के महालोक के दोषी सामने नहीं आते कांग्रेस लड़ाई जारी रखेगी.
इसके अलावा जयवर्धन सिंह का एक और बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि BJP के कई दिग्गज नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. जैसे-जैसे चुनाव और पास आएंगे BJP के बहुत सारे नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. उनके इस बयान के बाद सियासी पारा गरमा गया है. माना जा रहा है कि दीपक जोशी के बाद BJP के कई बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जल्द ही प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved