img-fluid

भागलपुर में पुल गिरने पर इंजीनियर्स को हटाया गया कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई होगी – तेजस्वी यादव

June 06, 2023


पटना । भागलपुर में (In Bhagalpur) निर्माणाधीन पुल गिरने पर (After Under Construction Bridge Collapse) बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Bihar) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा इंजीनियर्स को हटाया गया (Engineers Removed), कॉन्ट्रैक्टर पर (Against the Contractor) भी कार्रवाई होगी (Action will also be Taken) । हमें पहले ही इसपर शक था। नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा। हमारी कोशिश है कि यह निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा हो।


 

उन्होंने कहा मामले की जांच हो रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी…जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी…आईआईटी रुड़की पहले ही जांच कर रही है। अब सीबीआई वाले इंजीनियर तो है नहीं।

आपको बता दे कि बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया। कई पिलरों के 30 से अधिक स्लैब यानी 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर ढह गया। बता दें कि यह भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।

गनीमत ये रही कि हादसे में किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल,जिस तरह से पुल का हिस्सा गिरा उससे इसकी क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल गंगा नदी पर बन रहा अगवानी-सुल्तानगंज पुल लगभग 1717 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी समेत जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

Share:

सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनकी पुत्री की मदद की पेशकश की थी अमृता फडणवीस ने : मुंबई पुलिस

Tue Jun 6 , 2023
मुंबई । मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी (Wife of Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने एक सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनकी पुत्री को (To Bookie Anil Jaisinghani and His Daughter) उनके खिलाफ दर्ज मामलों में (In the Cases Registered against Them) मदद करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved