1. आरबीआई की एमपीसी बैठक मंगलवार से, ब्याज दर में बदलाव की गुंजाइश कम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (Monetary Policy Committee (MPC) ) की द्विमासिक समीक्षा (Bi-monthly review) बैठक 6 जून, मंगलवार से शुरू होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में होने वाली तीन दिवसीय समीक्षा बैठक का फैसला 8 जून को आएगा। हालांकि, नीतिगत ब्याज दर में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही है। जानकारों का कहना है कि आरबीआई के पूर्व में नीतिगत दर रेपो रेट में की गई वृद्धि का असर दिखने लगा है। खुदरा महंगाई दर अप्रैल में घटकर रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे 4.7 फीसदी पर आ गया है। ऐसे में एमपीसी की समीक्षा बैठक में इस बार भी नीतिगत दर में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही है। रिजर्व बैंक रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रख सकता है।
2. दुखद: नहीं रहे महाभारत के ”शकुनि मामा’ गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
महाभारत में शकुनि (Shakuni in the Mahabharata) का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल (goofy pants) का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 78 साल के थे। पेंटल पिछले कई दिनों से मुंबई अंधेरी स्थित अस्पताल में भर्ती थे। उनके साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने निधन की पुष्टि की है। आज शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस वक्त गूफी की तबियत बिगड़ी उस वक्त वे फरीदाबाद में थे। पहले उन्हें फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और फिर मुंबई लाया गया।
3. महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा मिलकर लड़ेंगी चुनाव, एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से की मुलाकात
महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा (Shiv Sena and BJP in Maharashtra) आगामी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी है। बता दें कि रविवार को सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम शिंदे ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा भी की है। शिंदे ने ट्वीट में लिखा कि ‘हमने फैसला किया है शिवसेना और भाजपा आगामी चुनाव जिनमें लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे।’
4. मिशन 2024 के लिए अखिलेश आज से बड़े अभियान पर, जिलों में लगेंगे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी से मुकाबले और मिशन 2024 के लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने का बड़ा अभियान (Campaign) चलाने जा रहे हैं। इसके लिए पार्टी एक बार फिर प्रशिक्षण कार्यक्रम (training program) की शृंखला शुरू करने जा रही है। इसके तहत पहला कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में आज यानि 5 जून से लगने जा रहा है। दो दिन के इस शिविर का समापन छह जून को अखिलेश यादव करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ता को पार्टी की विचारधारा, रीति नीति से तो अवगत कराया जाएगा। साथ ही जनता के बीच जाकर संवाद करने, भाजपा सरकार की खामियों को उजागर करने के तौर तरीके बताए जाएंगे। खीरी के बाद दूसरा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सीतापुर में होगा। खास बात यह है कि सपा ने इस अभियान की शुरुआत के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया है जो धार्मिक आस्था के केंद्र हैं। इन शिविर के जरिए कार्यकर्ताओं को पिछली हार के सदमे से उबार कर उनमें जोश भर नई लड़ाई के लिए तैयार करना है।
5. बालासोर हादसे के तीन दिन बाद फिर रेल हादसा! ओडिशा में पटरी से उतरी मालगाड़ी
ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत के सदमे से लोग अभी उबरे भी नहीं हैं कि ओडिशा में एक और रेल हादसे की खबर है। दरअसल ओडिशा के बारगढ़ जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। हालांकि पूर्वी तटीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित किए जा रहे मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे हैं। यह हादसा फैक्ट्री परिसर के भीतर हुआ है। इस घटना में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है। रेलवे ने कहा है कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहां सारा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक आदि सभी कुछ निजी कंपनी द्वारा ही मेंटेन किया जाता है।
6. साक्षी मलिक पहलवानों के प्रदर्शन से हुईं अलग, उत्तर रेलवे में बतौर OSD दोबारा ज्वाइन किया
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh, President of Wrestling Federation of India) के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों से साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने खुद को अलग करते हुए रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट गई हैं. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में कई पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ये पहलवान पहले 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर 29 मई तक धरना दिया. इस दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौनी उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इससे पूर्व जनवरी के महीने में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था. हालांकि उस दौरान खेल मंत्रालय के दखलंदाजी के बाद पहलवान वापस लौट गए थे. बीते 21 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सीपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को यौन उत्पीड़न का दो मामला दर्ज किया था.
7. दिल्ली हाईकोर्ट का मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत देने से इंकार किया, कहा- आरोप गंभीर
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM of Delhi Manish Sisodia) को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि सिसोदिया पर आरोप गंभीर हैं, ऐसे में उनको 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत नहीं दी जा सकती. कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया से घर या अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में मिलने की इजाजत दी है. कोर्ट ने शर्त लगाई है कि पत्नी से मिलने जाने के दौरान सिसोदिया मीडिया से बात नहीं करेंगे. सिसोदिया फोन भी इस्तेमाल नहीं करेंगे. सिसोदिया के घर और अस्पताल के आसपास मीडिया की मौजूदगी नहीं रहेगी, ऐसा पुलिस सुनिश्चित करेगी.
8. मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा की घटनाएं, अब उपद्रवियों ने विधायक के निजी आवास में लगाई आग
मणिपुर (Imphal) में हिंसा की घटनाओं पर विराम लगाने और शांति बहाल करने के प्रयास के लिए ही गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तीन दिन के दौरे पर गए थे। उन्होंने राज्य में मैराथन बैठकें कीं और उपद्रवियों को खुले शब्दों में चेतावनी भी दी बावजूद इसके राज्य में हिंसा खत्म नहीं हुई है। शनिवार को काकचिंग जिले के सेरोऊ बाजार में उपद्रवियों ने कई घरों में आग लगा दी। कांग्रेस विधायक (Congress MLA) के रंजीत का निजी आवास भी जला दिया गया। राज्य के बड़ा हिस्सा इस हिंसा से प्रभावित हुआ है। लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में दिन गुजार रहे हैं। हालांकि कुछ इलाका ऐसा भी है जहां हिंसा नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि उग्रवादी विधायक पर हमला करना चाहते थे लेकिन उस वक्त वह घऱ पर मौजूद नहीं थे। जानकारी के मुताबिक उग्रवादी बंदूकों (extremist guns) के साथ बीएसएफ की टुकड़ी के पास पहुंचे थे। इसके बाद देर रात तक रुक-रुककर गोलियां चलती रहीं। सुगनू में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच दोपहर में भी क्रॉस फायरिंग हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों ही तरफ से मोर्टार का भी इस्तेमाल किया गया था।
9. 10 दिन बाद फ्री में नहीं अपडेट होगा आधार! जानें कितनी चुकानी होगी कीमत
अब आधार कार्ड (Aadhar card) में कुछ भी अपडेट कराने के लिए फीस लगेगी. अगर आपको फ्री में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलवाना या अपडेट करवाना है तो आपके बस 10 दिन का समय है. आधार में डिटेल अपडेट करना अब फ्री नहीं रहेगा. UIDAI जल्द इस सुविधा को खत्म कर सकती है. बता दें, आधार कार्ड में डिटेल्स फ्री में अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ 15 जून तक का समय है. आधार अपडेट कराना उनलोगों के लिए जरूरी है जिन्होंने पिछले 10 साल में एक भी बार आधार में कुछ अपडेट नहीं कराया है. अबतक UIDAI की वेबसाइट से यूजर अपनी डिटेल्स को आधार कार्ड में फ्री में अपडेट कर सकते थे. ऐसे अगर आपको कोई जानकारी आधार कार्ड में अपडेट करनी है तो समय रहते कर लें. वरना 15 जून के बाद आपसे इस काम के लिए पैसे वसूले जाएंगे. आइए बताते हैं 15 जून के बाद कितनी फीस अपडेशन के लिए आपको देनी होगी.
10. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा ने लॉन्च की बुक
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) के 9 साल पूरे होने पर एक किताब लॉन्च की है। उन्होंने लॉन्चिंग इवेंट (launching event) में कहा है कि 2014 से पहले और बाद के समय में बहुत अंतर रहा है। उन्होंने इस दौरान सरकार की जमकर तारीफ की और कई कार्य गिनाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved