• img-fluid

    तेज आंधी से मकानों की दीवारें गिरी, चद्दर उड़े

  • June 05, 2023

    खेड़ाखजूरिया। शनिवार को शाम 4 और 5 बजे के बीच चली तेज आंधी से कई मकानों के चद्दरें उड़ गई व कई मकानों की दीवारें गिर गई। आंधी इतनी तेज थी कि कई स्थानों पर पेड़ व डालियाँ टूट कर जमीन पर गिर गई।


    गनीमत रही कि आसपास जनहानि नहीं हुई है। समीपस्थ ग्राम पाड़ीखेड़ा में आधी से सर्वाधिक नुकसान होना सामने आया है। यहाँ पर मानसिंह पिता भगवानसिंह के मकान के चद्दर उड़ गए, वहीं ईंट की दीवार भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त परिवार ने बचाव करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुँच गए वरना गंभीर हादसा भी हो सकता था। इसके साथ ही रामसिंह पिता भगवानसिंह व भादरसिंह पिता भगवानसिंह के मकान की दीवार आंधी से गिर गई है। सरपंच सिद्धूलाल बामनिया ने क्षतिग्रस्त मकान पर पहुंचकर ग्रामीणों को पटवारी देवेंद्र पालीवाल से पंचनामा बनाकर सरकार से उचित राहत राशि प्रदान करवाने का आश्वासन दिया है। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार आंधी बहुत ही ज्यादा तेज थी। इसके साथ ही आसपास कई गांवों में आंधी से काफी नुकसान हुआ है।

    Share:

    घरेलू सिलेंडर की कालाबाजारी/ विक्रय करने वाले पर 1.10 लाख का जुर्माना

    Mon Jun 5 , 2023
    …फिर भी ब्लैक मार्केटिंग पर नहीं लगाम। गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए0 द्वारा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के प्रतिवेदन के आधार पर 22 घरेलु सिलेण्डर को कालाबाजारी/ विक्रय करने के उद्देश्य से रखे पाये जाने के प्रकरण में मुकेश मीना पुत्र अमरसिंह मीना निवासी भील मौहल्ला कुंभराज जिला गुना के विरूद्ध 1 लाख 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved