• img-fluid

    राजबाड़ा से हटे, पीपली बाजार में डटे

  • June 05, 2023

    • दिनभर हुए विवाद

    इंदौर। कल रविवार के चलते राजबाड़ा और उसके आसपास के फुटपाथों पर बड़ी संख्या मेंं लगने वाली दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम की टीमों ने दोपहर से मुनादी शुरू कर दी थी और कई कर्मचारियों के साथ टीमें तैनात कर दी गई थीं। दुकानदार वहां से हटे तो सही, लेकिन उन्होंने पीपली बाजार में अपना डेरा जमा लिया, जहां फुटपाथ पर दुकानें लगाने को लेकर कई दुकानदारों से पहले तो उनका विवाद हुआ और बाद में आपस में गुत्थमगुत्था होते रहे।

    पिछले 15 दिनों से राजबाड़ा क्षेत्र में निगम ने कार्रवाई का अभियान बंद कर दिया था। वहां कई पक्की दुकानों का फुटपाथों तक रखा सामान जब्त करने को लेकर विवाद गहरा गया था और कई व्यापारियों ने निगमायुक्त हर्षिका सिंह से मामले की शिकायत की थी। कल रविवार को निगम की टीम फिर क्षेत्र में पहुंची और पीली जीपों से मुनादी कर गोपाल मंदिर, राजबाड़ा, शिव विलास पैलेस, इमामबाड़ा और उसके आसपास के हिस्सों में फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे लोगों को हटाया।


    इस दौरान कई बार निगमकर्मियों से फुटकर व्यापारी विवाद करते रहे। जैसे-तैसे सभी को वहां से हटा दिया गया तो उन्होंने पीपली बाजार से जवाहर मार्ग जाने वाले मार्ग के दोनों छोर पर फुटपाथों पर दुकानें लगा लीं। कल रविवार होने के कारण अधिकांश दुकानें बंद थीं और जो दुकानें चालू थीं, वहां के दुकानदारों को उन्हें हटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। फुटपाथों पर दुकानें लगाए जाने को लेकर कई लोग वहां आपस में विवाद करते रहे। रिमूवल अधिकारियों का कहना है कि आज से उस क्षेत्र में अभियान चलाकर फुटपाथों पर कब्जा करने वालों को हटाएंगे।

    Share:

    टेक्निकल टीम की हरी झंडी के बाद ही दौड़ेगी बच्चों की ट्रेन

    Mon Jun 5 , 2023
    गलत पटरियां बिछने के मामले से सबक लेकर अफसर अब कोई खतरा नहीं लेना चाहते इंदौर। नेहरू पार्क में बच्चों की ट्रेन तो आ गई है, लेकिन अब उसका ट्रायल टेक्निकल टीमों के सामने होगा और उनकी हरी झंडी के बाद ही ट्रेन को चलाने की शुरुआत होगी। कुछ दिन पहले गलत पटरियां बिछाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved