मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान के बॉलीवुड डेब्यू की पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा है। फाइनली अब आर्यन खान अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह अपने पिता की तरह एक अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू नहीं कर रहे हैं। इसलिए, उन्होंने अपने बचपन के जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया है और अब निर्देशन करते नजर आएंगे।
अपने पहले प्रोजेक्ट की शूटिंग पर पहुंचे आर्यन खान को शाहरुख खान ने सरप्राइज दिया है। बेटे को प्रमोट करने के लिए शाहरुख खान भी सेट पर पहुंचे थे। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 बजे था और शाहरुख खान आर्यन खान को सरप्राइज देने के लिए 7 बजे से पहले ही सेट पर पहुंच गए। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद शाहरुख खान ने इस खास दिन पर अपने बेटे के लिए वक्त निकालकर उसका हौसला बढ़ाया।
इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के मशहूर सितारे भी दिखाई दे सकते हैं। इस वेब सीरीज में आर्यन के पिता और सुपरस्टार शाहरुख खान खुद नजर आएंगे। इस वेब सीरीज़ में उनके अलावा रणवीर सिंह के भी हिस्सा लेने की संभावना है। इस वेब सीरीज में अभिनेता राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर भी नजर आएंगी। अब आर्यन खान अपने करियर की शुरुआत में बॉलीवुड के दो मशहूर अभिनेताओं को निर्देशित करते नजर आएंगे। आर्यन जहां अपना करियर शुरू कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान भी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं। उनकी फिल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ इसी साल रिलीज होने वाली हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved