भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान (Jamboree Grounds) में आयोजित हुए ब्राह्मण महाकुंभ (Brahmin Mahakumbh) में प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के लोग जुटे। इस आयोजन की तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थी। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में परशुराम जयंती पर सरकारी छुट्टी (Government holiday on Parshuram Jayanti) रहेगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि अब प्रदेश के संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह से 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए साल में दिए जाने का ऐलान किया है। जबकि पुजारियों के लिए भई वेतन देने का ऐलान किया है। सीएम का कहना है कि प्रदेश के जिन मंदिरों के पास खेती नहीं है उनके पुजारियों को हर महीने 5 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के पाठ्य पुस्तकों में भगवान परशुराम जी की गाथा शामिल की जाएगी। वहीं प्रदेश में ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग करने के मुद्दे पर सीएम शिवराज ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है। इस पर बिल्कुल चर्चा की जाएगी।
वहीं ब्राह्मण महाकुंभ में प्रदेश के हर जिले से समाज में टिकट की मांग उठी है। जिस पर सीएम शिवराज ने कहा कि इस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जाने। लेकिन समाज का पूरा प्रतिनिधित्व रहे इस बात की चिंता मैं भी करूंगा। बता दें कि ब्राह्मण समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग उठाई है।
इसके अलावा सीएम शिवराज ने लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि मध्य प्रदेश में लव तो चल सकता है, लेकिन जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। इस तरह की हरकत करने वाले नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे। यह मैं वचन देता हूं। बता दें कि भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के ब्राह्मण लोग जुटे हैं। जिसमें 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई है। इस आयोजन में बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved