रीवा। तराई क्षेत्र में रेत का अवैध रूप से खनन के बाद परिवहन कर रहे ट्रैक्टर में नाबालिग ट्रैक्टर चालक से अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं,जिसका खामियाजा रोड पर चल रहे आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। तराई आंचलिक में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि राह चलते लोगों को भी कुचलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अतरैला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परिहारिनपूरवा के रहने वालें रामजतन आदिवासी के पुत्र अजय आदिवासी व रोहित आदिवासी पिता भीमसेन आदिवासी निवासी परिहारिनपूरवा जो अपनी बहन का तिलक चढ़ाकर, गांव लौट रहे थे गांव के करीब तालाब के पास तभी अतरैला की ओर से तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दोनों भाईयों को ठोकर मर दी, जिसमें दोनों भाईयों को गंभीर चोट आई वहीं आसपास खड़े ग्रामीणों ने दोनों भाईयों को जैसे तैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया। वहीं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा तो नाबालिग ट्रैक्टर चालक वाहन चला रहा था।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रेत का परिवहन कर लौट रहा था। वहीं ग्रामीणों ने 100 नंबर डायल कर नाबालिग ट्रैक्टर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं रिपोर्ट लिखें जाने तक अजय और रोहित को संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तराई क्षेत्र में अधिकतर अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रेक्टर चालक नाबालिग और बिना लाइसेंस के वाहन चलते नजऱ आ जाएंगे। तराई क्षेत्र में एक्सीडेंट का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी रेत माफियाओं द्वारा कई लोगों को कुचला जा चुका है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले क्या कार्रवाई करती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved