रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में आत्महत्या करने की स्थिति मे पहुंच गया है प्याज उत्पादक करने वाला किसान। हम आपको बता दें पूरे देश और प्रदेस मे नासिक के बाद प्याज उत्पादन के लिए मशहूर देवतलाव और मनगवां के किसान, लाखो रु’पये लगा कर प्याज की फासल का उत्पादन करने बाले किसान इन दिनों बेहद परेशान है।
मौसम की मार की वजह से प्याज की फशल नष्ट होने पर प्याज बोने वाला किसान भूखे मरने की कगार पर पहुंच गया है। असमय बारिश ने पूरी फसल नष्ट कर दी है। प्याज सहित अन्य मुद्दों पर आमरण अनशन भी हुआ ज्ञापन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसके चलते अध्यक्ष जनपद पंचायत नईगढी ममता कुंज बिहारी तिवारी ने सरकार से 3 दिन मे उचित कार्यवाही की मांग की है।
अगर ऐसा नहीं होता है और किसानों को प्याज नुकसान का उचित मुआबजा नहीं मिलता तो हजारों ट्राली प्याज तहसील कार्यालय, SDM कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय मे लाकर भर देगे, उनका कहना है सडती प्याज फैला रहीं महामारी सो रहे जिम्मेदार, जनता के हक के लिए लड़ती रहूंगी हर बलिदान के लिए मैं हूं तैयार, देवतालाब, नौडिय्, नरैनी, ढंनगन, पिपारा, जिलहडी, कोरिगमा, भरिगमा, पटपरा, तिबरिगमा मनबोध, डिहिया पडान, हिनौती, बंधबा हडिया, देवरिहन गाव, कसियारगाव, सहित सैकड़ों गांव की यह समस्या है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved