• img-fluid

    ट्विटर में इस्तीफे का दौर शुरू, अब ब्रांड सेफ्टी और एड क्वालिटी हेड ने छोड़ी कंपनी

  • June 03, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। ट्विटर में अब इस्तीफे (Resign) का दौर शुरू हो गया है। कल ही कंपनी के कंटेंट मॉडरेशन-पॉलिसी हेड एला इरविन (Content Moderation-Policy Head Ella Irvine) ने इस्तीफे की घोषणा की थी और अब एक और शीर्ष अधिकारी ने कंपनी छोड़ने का एलान कर दिया है। Twitter की ब्रांड सेफ्टी और एड क्वालिटी हेड ए.जे. ब्राउन ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर सीईओ पद छोड़ने के बाद यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा इस्तीफा है।


    लिंडा याकरिनो के आते ही दो बड़े इस्तीफे!
    पिछले महीने ही मस्क ने ट्विटर सीईओ का पद छोड़ा था और उनकी जगह लिंडा याकरिनो (Linda Yacarino) को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है। एक से बाद एक शीर्ष अधिकारियों का इस्तीफा लिंडा की मुश्किलें बढ़ा सकता है। उनके आते ही यह दूसरा बड़ा इस्तीफा है।

    चूंकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था, प्लेटफॉर्म ने विज्ञापनदाताओं को बनाए रखने के लिए संघर्ष किया है। अब कंपनी से लगातार इस्तीफे ट्विटर की खराब हालत की ओर इशारा करते हैं।

    कंपनी के रेवेन्यू में आ रही भारी गिरावट
    जबसे मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण किया है ट्विटर के रेवेन्यू में 50 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। दरअसल मस्क ने पदभार संभाला तो विज्ञापनदाताओं ने ट्विटर से भागना शुरू कर दिया क्योंकि वे इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनके विज्ञापन किस प्रकार की कंटेंट के आगे दिखाई देंगे। मस्क ने मार्च में कहा था कि अक्टूबर के बाद से ट्विटर के विज्ञापन राजस्व में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    ए.जे. ब्राउन से पहले ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड इरविन ने इस्तीफा दिया था। इससे पहले ट्विटर के सुरक्षा प्रमुख योएल रोथ ने नवंबर में इस्तीफा दिया था। उनके जाने के बाद इरविन ने उनका कार्यभार संभाला था। फिलहाल ट्विटर की ब्रांड सेफ्टी और एड क्वालिटी हेड ए.जे. ब्राउन के इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं है।

    Share:

    आर्थिक संकट से उबरने पाकिस्‍तान में भी हो सकती है नोट बंदी!

    Sat Jun 3 , 2023
    इस्‍लामाबाद (Islamabad) । कंगाल पाकिस्‍तान (Pakistan) की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। पाकिस्‍तान (Pakistan) में लोगों को छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए ज्यादा अमाउंट देना पड़ रहा है। पिछले माह पाकिस्तान (Pakistan) की शॉर्ट टर्म सालाना महंगाई दर (Pakistan Inflation) 46.65 फीसदी बढ़ी है। इस देश इतिहास में ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved