• img-fluid

    विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर पर

  • June 03, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट (decline in foreign exchange reserves) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 26 मई को समाप्त हफ्ते में 4.34 अरब डॉलर (decreased by $ 4.34 billion) घटकर 589.14 अरब डॉलर ($ 589.14 billion) रह गया है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 6.052 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 593.47 अरब डॉलर रह गया था।


    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 26 मई को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर रह गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में कमी से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है।

    आंकड़ों के मुताबिक 26 मई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 4.01 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 520.9 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, स्वर्ण भंडार का मूल्य 22.5 करोड़ डॉलर कम होकर 44.9 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान एसडीआर में भी 8.4 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है, जो घटकर 18.2 अरब डॉलर पर आ गया है। इसी तरह आईएमएफ के पास जमा आरक्षित निधि 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.1 अरब डॉलर रह गया है।

    उल्लेखनीय है कि देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

    Share:

    नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने देखे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता संबंधी प्रबंधन के कार्य

    Sat Jun 3 , 2023
    – जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी बनाने वाले प्लांट का भी किया अवलोकन भोपाल (Bhopal)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ (Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) ने शुक्रवार शाम को देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (India’s cleanest city Indore) में स्वच्छता संबंधी प्रबंधन (sanitary management functions) के कार्यों को देखा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved