img-fluid

Jyeshta Purnima 2023: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें ये उपाय, धन-दौलत में वृद्धि के बनेंगे योग

June 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । इस साल ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा 3 जून 2023 को है। इस तिथि को जेठ पूर्णिमा या जेठ पूर्णमासी भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व (special significance) माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन पूजा, जप-तप और स्नान-दान आदि किया जाता है. इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshta Purnima ) तिथि की शुरुआत 3 जून, शनिवार को सुबह 11 बजकर 16 मिनट से हो रही है. ये तिथि अगले दिन 4 जून रविवार को सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में 3 जून से ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि लग रही है और 4 जून को सुबह खत्म हो रही है, इसलिए 3 जून को पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा. वहीं अगले दिन 4 जून, रविवार के दिन स्नान-दान किया जाएगा. इस खास दिन पर राशि अनुसार उपाय करने से दोगुना फल प्राप्त होगा, साथ ही धन-दौलत (wealth) में वृद्धि के योग बनते हैं.


ज्येष्ठ पूर्णिमा 2023 राशि अनुसार उपाय
मेष राशि (Aries) – मेष राशि वाले ज्येष्ठ पूर्णिमा पर लाल कपड़े में एक मुठ्ठी अलसी, हल्दी की गांठ के साथ बांधकर इसे तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे धन प्राप्ति की राह आसान होती है. अगले शुक्रवार के दिन अलसी के बीज बदल दें.

वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वाले ज्येष्ठ पूर्णिमा पर शंखपुष्पी पौधे की जड़ को गंगाजल से धोकर इस पर केसर का तिलक करें, फिर चांदी की डिब्बी में भरकर धन स्थान, या दुकान में जहां पैसा रखते हैं वहां रख दें. व्यापार दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मिथुन राशि (Gemini) – मिथुन राशि के जातकों को इस दिन जल में गन्ने का रस मिलाकर स्नान करें. फिर पीपल के पेड़ में कच्चा दूध और जल चढ़ाएं. इससे सौभाग्य प्राप्त होगा. बच्चे की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. जिन बच्चों को बोलने में दिक्कत है उनकी वाणी में निखार आएगा.

कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के लोग ज्येष्ठ पूर्णिमा पर घर में सत्यनारायण की पूजा करें और फिर हवन जरुर करें. इससे बीमारियों से राहत मिलेगी. परिवार में खुशहाली आएगी.

सिंह राशि (Leo) – सिंह राशि लोग ज्येष्ठ पूर्णिमा की रात जल में केसर मिलाकर मां लक्ष्मी का अभिषेक करें. मान्यता है इससे बिगड़े काम बन जाते हैं. शत्रु बाधा नहीं बनते.

कन्या राशि (Virgo) – इस दिन इलायची को पानी में डालकर स्नान करना कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. रात्रि में देवी लक्ष्मी को सिंघाड़े और नारियल का भोग लगाएं. इससे कर्ज की समस्या दूर होती है.

तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले इस दिन घर में खीर का प्रसाद देवी लक्ष्मी को चढ़ाएं और फिर 7 कन्याओं में इसे बांट दें. ये उपाय नौकरी में चल रही परेशानियों को खत्म करने में कारगर हैं. इससे आय में वृद्धि के योग बनते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio) – वृश्चिक राशि के लोग ज्येष्ठ पूर्णिमा पर विष्णु सहस्त्रनाम या फिर रात्रि में लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. इससे यश, कीर्ति और ऐश्वर्य प्राप्त होता है.

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के लोग इस दिन कच्चे सूत के हल्दी में रंगकर बरगद के पेड़ पर लपेटें. 11 बार परिक्रमा करते हुए ब्रह्मणा सहिंतां देवीं सावित्रीं लोकमातरम्। सत्यव्रतं च सावित्रीं यमं चावाहयाम्यहम्।। इस मंत्र का जाप करें. इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और सुयोग्य वर प्राप्त होगा.

मकर राशि (Capricorn) – मकर राशि वालों को ग्रहों की पीड़ा से राहत पाने के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा छाता, खड़ाऊ, लोहा, उड़द की दाल का दान करना चाहिए. साथ ही काले कुत्ते को भोजन कराएं. इससे शनि की महादशा में कमी आएगी.

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के लोग इस दिन काले तिल को पानी में डालकर स्नान करें. बाद में तेल में सिकी पूड़ियां गरीबों में बांटें. इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट दूर होता है.
मीन राशि (Pisces) – मीन राशि वालों ज्येष्ठ पूर्णिमा आम का दान करना चाहिए, साथ ही राहगीरों को पानी पिलाएं. इससे वास्तु दोष दूर होगा और घर में सुख-शांति का वास होगा.

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

भाजपा ने सागर महापौर के पति को प्रदेश कार्यसमिति से हटाया, जानिए वजह

Fri Jun 2 , 2023
सागर। मध्य प्रदेश के सागर (Sagar of Madhya Pradesh) में भाजपा महापौर संगीता तिवारी (BJP Mayor Sangeeta Tiwari) के पति सुशील तिवारी (Sushil Tiwari) पर गाज गिरी है। उन्हें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee) से हटा दिया गया है। मामला प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP President VD Sharma) के खिलाफ एक पत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved