• img-fluid

    रीवा में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

  • June 01, 2023

    • खिलाड़ियों को शीघ्र मिलेगा सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम – पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला

    रीवा, शिवम तिवारी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तात्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, के मार्गदर्शन में एक मई से 31 मई तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण सांसद जनार्दन मिश्रा एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ला एवं नगर पालिका अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

    इस अवसर पर सांसद ने अपने उदबोधन में खिलाड़ियों से कहा कि वे पूरी तन्मयता के साथ मेहनत करें और विभिन्न खेलों में दक्ष होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जिला, प्रदेश एवं देश में करें। खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत के साथ एक माह तक लगातार प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे खेलों में पूरी तरह से दक्ष हो गये होंगे।

    पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने समस्त प्रशिक्षणार्थियो एवं अभिभावकों का 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शुभकानाये दी। उन्होंने कहा कि रीवा जिले के खिलाड़ियों को खेल सुविधा मिलेगी तथा अगले माह में राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैच स्पोर्टस कम्पलेक्स मैदान में आयोजन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खिलाड़ियों को सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम मिलेगा।


    इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र स्तर पर लगाये गये शिविर में प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। रायपुर कर्चुलियान की श्रीमती ज्योति सिंह, सिरमौर से श्रीमती वंदना सिंह. गंगेव से श्री विकास कुमार सोनी, जवा से श्री नीरज कुमार द्विवेदी, हनुमना से श्रीमती पुष्पादेवी पटेल, त्योथर से श्रीमती प्रतिमा खरे, मऊगंज से श्री अमर पासी, नईगढ़ी से श्री रामनरेश कोल, को सम्मानित किया गया।

    बास्केटबाल में राखी सिंह चौहान, प्राँची पाण्डेय, अंजली रजक, हर्षिता पाण्डेय, व्हॉलीबाल में एम के मिश्रा, अमर सिंह जाटव, धीरेन्द्र सिंह कर्चुली, राजपाल सिंह, कबड्डी में मोहन लाल शर्मा, विजय सिंह, दिलीप सिंह, कराते में राघवेन्द्र पाण्डेय, तोषराम कनोजे, एथलेटिक्स में विष्णु तिवारी, संतोष मिश्रा.  रमेश कुमार तिवारी, हैण्डबाल में वीरेन्द्र कुमार शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, टेबल टेनिस में असद खान, विनोद तिवारी, योगा में  शुभी मिश्रा, बुशू में संजीव पाण्डेय, खो-खो में अनिल सिंह अर्चना सिंह, क्रिकेट में एरिल एन्थोनी, सकील खान, फुटबाल में कासिम खान एवं मोहनलाल शुक्ला का सम्मान किया गया। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम. के. धौलपुरी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर प्रशिक्षकों सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रिानिक मीडिया एवं खिलाड़ियो का आभार प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

    Share:

    रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया कई तहसीलदारों का स्थानांतरण

    Thu Jun 1 , 2023
    रीवा, शिवम तिवारी। रीवा जिले (Rewa district) में तहसीलों में लगातार लंबित प्रकरणों और लोगों की जन समस्याओं को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Collector Pratibha Pal) ने तहसीलदार का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें जवा तहसील में लंबे समय से राजस्व विभाग की शिकायतें और भ्रष्टाचार की खबरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved