img-fluid

महाकाल लोक में कितना पैसा लगा इसकी आरटीआई लगाई कांगे्रसियों ने

June 01, 2023

  • इसके बाद आर्थिक अपराध अनवेषण शाखा में शिकायत करेंगे-कांग्रेस का आरोप बड़ा भ्रष्टाचार हुआ

उज्जैन। महाकाल लोक में सप्त ऋषि की मूर्तियाँ गिरने के बाद कांग्रेस भाजपा सरकार पर हावी हो गई है। महाकाल लोक में अब तक खर्च की गई पूरी राशि का विवरण सूचना के अधिकार में कांग्रेस के नेताओं ने माँगा है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कांग्रेस पार्टी की ओर से स्मार्ट सिटी में सूचना का अधिकार लगाया है और इस सूचना के अधिकार के पत्र में उन्होंने महाकाल लोक में अब तक कितनी राशि खर्च की गई है और कितने रुपयों में मूर्ति खरीदी गई और इनकी मजबूती के क्या मापदंड थे, इन सब विषयों की जानकारी इस सूचना के अधिकार में मांगी गई है। जैसे ही सूचना के अधिकार की पूरी रिपोर्ट आएगी उसके बाद कांग्रेस कार्रवाई करेगी।


नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया सूचना के अधिकार में जो जानकारी प्राप्त होगी उस जानकारी को तकनीकी टीम से जाँच करवाएँगे और यदि घोटाला निकला तो आर्थिक अपराध ब्यूरो, सीबीआई तक इसकी शिकायत करेंगे और पूरा मामले की जाँच कराने के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र देंगे। उल्लेखनीय है कि सप्त ऋषियों की मूर्ति खंडित हो चुकी है और कांग्रेस ने माँग की थी कि खंडित मूर्तियाँ अब नहीं लगाई जाए, इस पर कल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि सप्त ऋषि की सभी प्रतिमाएँ नई लगाई जाए। अब जब महाकाल लोक की 12 मूर्तियाँ और खंडित हैं तो क्या शिवराज सरकार पूरे महाकाल लोक की मूर्तियाँ बदलेगी यह आने वाला समय बताएगा।

Share:

उज्जैन सरोकार बिंदास बोल... आओ हम सब मिलकर उज्जैन को सुंदर नहीं बल्कि सुविधाजनक बनाएँ

Thu Jun 1 , 2023
शहर को संभालने वाले फ्रीगंज पुल की रैलिंग नहीं बदल सकते, उसकी जर्जर हालत नहीं सुधार सकते वे फिर करोड़ों उलीचने के चक्कर में (शैलेन्द्र कुल्मी) उज्जैन महाकाल लोक का उद्घाटन हो गया..जमीनों के भाव बढ़ गये..हजारों लोग आने लगे, होटल वाले जो घाटे में थे उनकी लाटरी लग गई लेकिन सुविधा के नाम पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved