- बंद को मिला 17 व्यापारी संगठनों ने समर्थन
नागदा। नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर गैर राजनैतिक रूप से एक दिन के नागदा बंद का आव्हान जिला बनाओ समिति के संयोजक बसंत मालपानी द्वारा किया गया। जिले की इस माँग के समर्थन में पूरा शहर बंद रहा। सुबह से ही बसंत मालपानी और उनके साथी बंद को सफल बनाने मुख्य मार्गों पर घूमते रहे। आज हुए नगर बंद को 17 व्यापारी संगठनों का समर्थन मिला।
श्री क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन, होटल एवं नमकीन एसोसिएशन, व्यापारी महासंघ, किराना व्यापारी संघ, सराफा एसोसिएशन, खाद बीज दवाई एसोसिएशन, अनाज व्यापारी संघ, नागदा व्यापारी संघ, सब्जी विक्रेता संघ, नागदा होलसेल वुड्स वितरक संघ, बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, बर्तन व्यापारी संघ, डिस्पोजल एसोसिएशन, जनरल स्टोर संघ ने नागदा बंद पर हस्ताक्षर कर बंद को समर्थन दिया। बुधवार शाम नगर बंद के आव्हान में एक वाहन रैली निकाली गई जो रानी लक्ष्मी बाई मार्ग, सुभाष मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, कोटा फाटक, एप्रोच रोड, बिरलाग्राम मार्केट, गवर्मेंट कॉलोनी, चंबल मार्ग, मिर्ची बाजार, सुभाष मार्ग, पाडल्या रोड, महिदपुर रोड होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुई।