• img-fluid

    13 दिन बाद E-Car बाजार में मचेगा तहलका, आ रही 477 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

  • June 01, 2023

    नई दिल्ली: दुनिया की सबसे सेफ कारें बनाने का दावा करने वाली कंपनी वॉल्वो अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ये कार एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और इसे 14 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा. इस कार के लॉन्च होने के साथ ही पहले से कम सेल्स से जूझ रही Hyundai Ioniq 5 के लिए और खतरा हो जाएगा. प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च होने वाली वॉल्वो की इस कार का नाम है C40 Recharge EV.

    गौरतलब है कि इंडियन मार्केट में वॉल्वो ये अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले 2022 में वॉल्वो ने एक्स सी 40 रिचार्ज को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इंप्रूवमेंट के बाद सी 40 रिचार्ज को तैयार किया है. कार की रेंज ज्यादा होने के साथ ही कई और फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं जो इसे मार्केट में अलग खड़ा करेंगे. आइये जानते हैं क्या हैं इसकी खूबिया.

    जबर्दस्त मिलेगी रेंज

    वॉल्वो सी 40 रिचार्ज में कंपनी ने 79 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है जो इसे सिंगल चार्ज पर 477 किलोमीटर की रेंज देगा. हालांकि नॉर्मल रनिंग कंडीशंस में ये रेंज कम हो सकती है. कार के बैटरी पैक से पावरफुल मोटर को अटैच किया गया है जो इसके रियर व्हील को पावर देगी. हालांकि अभी इसके चार्जिंग टाइम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 2.5 घंटे का समय लेगी.


    आई कैचिंग डिजाइन

    कार के डिजाइन की बात करें तो इसे काफी फ्यूचरिस्टिक व्हीकल के तौर पर तैयार किया गया है. कार में कई तरह की एंबिएंट लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह से बदल दिया गया है और उसकी जगह पर एक क्लोज्ड पैनल का यूज किया गया है. कार में हैमर एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं. वहीं टेल लैंप में वर्टिकल एलईडी लैंप का इस्तेमाल किया गया है.

    कार के केबिन स्पेस को भी बढ़ा दिया गया है. कार में 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसी के साथ 5 ड्राइविंग मोड्स भी इसमें मिलने की उम्मीद है. कार को प्रीमियम फील देने के लिए लैदर और वूल से खासतौर पर सीट्स को डिजाइन किया गया है. कार में हरमन कारडॉन का म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किया गया है. कार की कीमतों को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है.

    Share:

    MS धोनी के घुटने में हो रहा था दर्द, पैर पर बांधी पट्टी, फिर फाइनल में बल्लेबाजी करने उतरे माही

    Thu Jun 1 , 2023
    नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का समापन सफलतापूर्वक हो चुका है. 16वें संस्करण की विजेता टीम एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रही. चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में जीटी को शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. जीटी के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद धोनी काफी इमोशनल नजर आए. इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved