जून में होगा मलेरिया निरोधक माह
बारिश के पूर्व तैयारियां और बचाव के तरीके बताए
इंदौर। मलेरिया निरोध (Malaria Prevention) के लिए शुरू हुए निरोधक माह (Prevention Month) की शुरुआत जागरूकता रैली (Awareness Rally) से हुई। जागरूकता रैली के साथ अधिकारी बारिश के सीजन में पानी न भरने देने, दवाइयों का छिडक़ाव करने, साफ-सफाई रखने का संदेश देते हुए नजर आए। स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर अधिकारी सडक़ों पर निकले।
हाथों में तख्तियां थामे मलेरिया के बचने का संदेश देकर अधिकारी मलेरिया रथ (Malaria Chariot) के साथ सडक़ों पर निकले। एमटीएच कम्पाउंड (MTH Compound) से शुरू हुई जागरूकता रैली खातीपुरा होते हुए जेलरोड, चिकमंगलूर, रविदास सेतू, मालवा मिल चौराहे पर संदेश देती नजर आई।
सभी क्षेत्रों में मलेरिया रथ जागरूकता फैलाता नजर आया। क्षेत्रीय संचालक डॉ. शरद गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. सैत्या, पी.एस. शर्मा कीट वैज्ञानिक ने रथ को रवाना किया। बारिश के दौरान पानी में पनपने वाले मच्छरों से बचाव के लिए गंबूशिया मछली का प्रदर्शन भी रथ के माध्यम से किया जाएगा।
रोग निदान शिविर लगेंगे
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल के अनुसार जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। मलेरिया से बचाव के लिए जानकारी और बचाव के तरीके आम जनता तक पहुंचाए जाएंगे। शहर में 15 प्रदर्शनियां, 30 कार्यशालाएं और 100 रोग निदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जागरूकता के लिए चलाए जा रहे रथ में माइक द्वारा प्रचार प्रसार किए जाने की व्यवस्था के साथ-साथ आरडी कीट भी उपलब्ध कराई गई है, जो बुखार रोगी की जांच करेगी ताकि सही समय पर मलेरिया की पहचान और इलाज हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved