img-fluid

केरल में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, बोगी जलकर हुई राख

June 01, 2023

एलाथुर। ट्रेन (Train) आगजनी मामले के बीते अभी दो ही महीने हुए हैं कि एक और ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आ रही है। गुरुवार को तड़के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लगा दी गई। घटना करीब 1.25 बजे की बताई जा रही है। कन्नूर-अलप्पुझा एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस (Kannur-Alappuzha Executive Express) (16306) का एक जनरल कोच (General Coach) जलकर खाक हो गया।


स्टेशन मास्टर और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 2.20 बजे आग पर काबू पाया गया। बाकी डिब्बों को तत्काल अलग कर दिया गया था, इसलिए ट्रेन के अन्य हिस्सों में आग नहीं फैली। ट्रेन को सुबह 5.10 बजे रवाना किया जाना था। रेलवे पुलिस ने घटना पर संदेह जताया है।

एक सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश करते देखा जा रहा है। इसके बाद ही ट्रेन के अंदर आग लग गई। यह घटना भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

Share:

रीवा: आधार में बैंक मैपिंग न होने और खाते में डीबीटी की स्थिति सक्रिय न होने से नही मिलेगा लाड़ली बहना का लाभ!

Thu Jun 1 , 2023
रीवा। महीनों पापड़ बेलने के पश्चात मुख्यमंत्री की लाखों लाड़ली बहना अभी भी योजना का लाभ लेने से बंचित रह सकती हैं। वजह आधार में बैंक मैपिंग न होना और खाते में डीबीटी की स्थिति सक्रिय न होना है। प्रधानमंत्री की जीरो टॉलरेंस योजनांतर्गत जन धन के खाते तो सभी ने खोलवा लिया था, उसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved