नई दिल्ली (New Delhi) । देश के दिग्गज पहलवान बीते कई दिनों से यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का आरोप लगा रहे हैं। वे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Chief Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस सबके बीच आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के खाप समूहों के प्रतिनिधि आज मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में खाप महापंचायत करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता नरेश टिकैत (Leader Naresh Tikait) ने इसी घोषणा की है। यह महापंचायत सोरम गांव में आयोजित की जाएगी। इसमें पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन (Protest) पर चर्चा की जाएगी।
नरेश टिकैत ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) , रियो खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और दो बार की विश्व चैंपियनशिप (world Championships) की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगट को अपने-अपने पदक गंगा में फेंकने से रोकने के लिए मना लिया था। उनके पास 45 अंतरराष्ट्रीय पदक हैं।
पहलवानों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन पर चर्चा के लिए गुरुवार को सोरम गांव में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली की विभिन्न खापों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस घटनाक्रम से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इस आयोजन में कम से कम 50 खापों के भाग लेने की संभावना है।
दिल्ली में पालम 360 खाप के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, ”पहलवानों ने मंगलवार को अपने पदक विसर्जित करने के लिए एक भावनात्मक निर्णय लिया और उन्हें रोकना हमारा कर्तव्य था। विरोध के भविष्य पर चर्चा के लिए गुरुवार को खापों की बैठक होगी। संघर्ष अभी भी पहलवानों के नेतृत्व में होगा और सभी खाप और किसान संघ उनका समर्थन करेंगे।” सोलंकी गुरुवार को मंडली में शामिल होंगे जबकि पहलवान इसमें शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, “पहलवान इसका हिस्सा नहीं होंगे।”
पहलवानों ने गोंडा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका आरोप है कि सिंह ने कम से कम एक नाबालिग सहित एथलीटों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच 12 साल तक भारतीय कुश्ती पर शासन किया है। हालांकि, सिंह ने आरोपों से इनकार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved