1. सारा अली खान ने किए महाकाल के दर्शन, भस्मारती में हुई शामिल
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल (World famous Baba Mahakal) के दरबार में अभिनेत्री सारा अली खान (actress sara ali khan) बुधवार सुबह दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचीं इस दौरान नंदी हॉल में वे बाबा महाकाल की भक्ति में मगन नजर आईं। भस्मआरती के बाद अभिनेत्री सारा अली खान कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं। जहां लगभग एक घंटे उन्होंने ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया, जिसके बाद वे महाकाल मंदिर में प्रातः सात बजे होने वाली आरती में भी शामिल रही।
2. MP में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई कार, आग लगने से दो महिला समेत 4 लोग जिंदा जले
एमपी के हरदा (Harda) जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां एक कार (Car) पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। मृतकों में दो महिला भी शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरनी का है। जानकारी के मुताबिक, कार सवार यह परिवार दीपगांव शादी समारोह से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे इस दौरान ग्राम नौसर के पास हादसे का शिकार हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान कार सवार दो महिला समेत चार लोग लोग जिंदा जल गए। घटना की जानकारी टिमरनी पुलिस को दी गई। इस बादसे मारे गए लोगों के नाम अखिलेश पिता महेश कुशवाह, राकेश पिता महेश कुशवाह, शिवानी पति राकेश कुशवाह, आदर्श पिता गोलू चौधरी बताए गए हैं।
3. अमेरिका में राहुल गांधी ने संघ पर लगाए आरोप, भाजपा सरकार पर भी उठाए सवाल
अमेरिका (America) की यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक पर हमला बोला। उन्होंने आरएसएस (RSS) पर संसाधनों को नियंत्रण करने के आरोप लगाए हैं। खास बात है कि हाल ही में की गई ब्रिटेन यात्रा के दौरान भी उन्होंने संघ पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। उन्होंने एजेंसियों के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया और भाजपा सरकार पर सवालिया निशान लगाए। सैन फ्रांसिस्को पहुंचे कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि भारत में एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने भारत में राजनीति करने को बेहद मुश्किल बताया। राहुल ने कहा, ‘भाजपा लोगों को धमका रही है और सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।’
4. तीन राज्यों में PFI के 25 ठिकानों पर NIA की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) फुलवारी शरीफ मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है। एनआईए ने बुधवार (31 मई) को तीन राज्यों में PFI के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। NIA की टीम ने कर्नाटक, केरल और बिहार के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। प्रतिबंधित संगठन PFI और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ एनआईए ने कर्नाटक, बिहार और केरल में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। जांच एजेंसी बिहार के कटिहार में मोहम्मद नदवी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। मोहम्मद नदवी का पीएफआई से बहुत पुराना नाता रहा है, इसके साथ ही यूसुफ टोला में भी जांच एजेंसी की टीम पहुंची है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपने नौ साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस मौके पर भाजपा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की संपत्ति अपने दोस्तों को बेच रहे हैं। खरगे ने कहा देश की संपत्ति को अपने मित्रों को बेचना सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी अधिनियम है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपने दोस्तों को देश की संपत्ति और सार्वजनिक उपक्रमों की ‘आगमन बिक्री’ सबसे बड़ा ‘राष्ट्र-विरोधी’ अधिनियम है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से रोजगार छीन रही है। यह आरक्षण के रूप में भारत के गरीबों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से रोजगार के अवसर छीन रही है।
6. भारत 4 जुलाई को एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, डिजिटल तरीके से शिरकत करेंगे सदस्य देश
भारत चार जुलाई को डिजिटल तरीके से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने मंगलवार को यह घोषणा की. बहरहाल, उसने डिजिटल तरीके से सम्मेलन आयोजित कराने की वजह नहीं बताई. अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए, डिजिटल तरीके से शिखर सम्मेलन आयोजित कराने के विकल्प पर चर्चा की गई और सदस्य देशों से विचार-विमर्श करने के बाद इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया गया. पिछले साल एससीओ शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में हुआ थे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत सभी शीर्ष नेता शामिल हुए थे. भारत सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसके लिए वह शी चिनफिंग तथा पुतिन को आमंत्रित कर रहा है. भारत ने पिछले साल 16 सितंबर को समरकंद शिखर सम्मेलन में एससीओ की अध्यक्षता संभाली थी.
7. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की उनकी ये याचिका
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले (gyanvapi cases of varanasi) में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की तरफ से दाखिल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग के खिलाफ दाखिल मस्जिद कमेटी की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज किया है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आपत्ति की खारिज करते हुए हिंदू पक्ष की याचिका को सुनने योग्य माना है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस जे.जे. मुनीर की सिंगल बेंच ने ये फैसला सुनाया है. वाराणसी के श्रंगार गौरी की नियमित पूजा वाली मांग पर कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद 23 दिसंबर 2022 को फैसला सुरक्षित रख लिया था. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने जिला जज वाराणसी के फैसले को चुनौती दी थी.
8. कैबिनेट बैठक में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मिली मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बताया कि आज की कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना (food storage scheme) के अनुमति अनुमोदन पर आज निर्णय लिया गया है। अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है और अब 700 लाख टन भंडारण की क्षमता सहकारिता क्षेत्र (co-operative sector) में शुरू होगी। हम लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में भंडारण क्षमता बढ़ाकर 2,150 लाख टन की जाएगी। यह क्षमता सहकारी क्षेत्र में बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्री ने प्रस्तावित योजना को सहकारी क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा खाद्यान्न भंडारण कार्यक्रम बताया। इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में 2,000 टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे।
9. CM शिवराज ने रखी देवी लोक की आधारशिला, महोत्सव में पहुंचे डेढ़ लाख श्रद्धालु
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) में स्थित सलकनपुर (Salkanpur) में तीन दिवसीय महोत्सव (three day festival) के आखिरी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने साधु संतों की मौजूदगी में देवी लोक (Devi Lok) की आधारशिला रखी. सीएम चौहान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर सवा एक बजे पत्नी साधना सिंह चौहान (Sadhna Singh Chauhan) और बेटे कार्तिकेय (Kartikeya) के साथ सलकनपुर पहुंच गए थे. इस देवी लोक महोत्सव में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इस समारोह में प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हुए. सलकनपुर स्थित देवी लोक निर्माण की भव्यता के लिए तीन दिन दिवसीय देवी लोक महोत्सव (Devi Lok Mahotsav) का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ 29 मई को कार्तिकेय सिंह चौहान और सांसद रमाकांत भार्गव ने किया था. कार्यक्रम के समापन के मौके पर आज 31 मई को सीएम शिवराज, पत्नी साधना और कार्तिकेय सिंह चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे.
10. पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवानों (wrestlers) के पक्ष में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) खुलकर आ गईं हैं. रेसलर्स के समर्थन में सीएम ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कोलकाता की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला. इसमें ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. इस मार्च के साथ ही ममता पहलवानों के लिए सड़कों पर उतरकर मार्च निकालने वाली पहली सीएम बन गई हैं. मार्च के दौरान ममता ने कहा,’भाजपा नेता होने के कारण आरोपी की गिरफ्तार नहीं की जा रही है. यह देश के लिए शर्म की बात है. वे (पहलवान) हरिद्वार गए, लेकिन दोषी की गिरफ्तारी नहीं हुई. गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमारा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. हमने आने वाले दिनों में विरोध जारी रखने का फैसला किया है. हमने उनसे बात की है, हमारी टीम उनका समर्थन करने वहां जाएगी. पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर टीएमसी कल कैंडल मार्च निकालेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved