img-fluid

CM शिंदे का ऐलान- अहमदनगर अब अहिल्यानगर के नाम से जाना जाएगा

May 31, 2023

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) का अहमदनगर अब ‘अहिल्यादेवी होल्कर नगर‘ (Ahilya Devi Holkar Nagar) नाम से जाना जाएगा. सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने बुधवार (31 मई) को यह ऐलान किया. पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर (अहिल्याबाई होल्कर, मालवा राज्य की रानी) के जन्मस्थान अहमदनगर के चौंडी में अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जयंती से जुड़ी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने यह ऐलान किया. इस कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे के साथ उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने अहमदनगर जिले का नाम ‘अहिल्यादेवी होल्कर नगर’ करने की इच्छा जताई.

देवेंद्र फडणवीस के बाद जब सीएम एकनाथ शिंदे सभा को संबोधित करने आए तो उन्होंने कहा कि सबकी इच्छा यही है. इस इच्छा का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि अहमदनगर का नाम बदलकर ‘अहिल्यादेवी होल्कर नगर’ किया जाएगा. इसके अलावा आज महाराष्ट्र सरकार ने एक और फैसला किया. मंत्री गिरिश महाजन ने बारामती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का नाम ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज’ करने का ऐलान किया.

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘अहिल्यादेवी के मैके का सरनेम शिंदे है और मैं भी शिंदे हूं. आज यहां रामभाऊ शिंदे और गोपीचंद पडलकर ने यह मांग रखी है. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मेरी भी यही इच्छा है. आप सबकी इच्छाओं का सम्मान करते हुए अहमदनगर जिले का नाम ‘अहिल्यादेवी होल्कर नगर’ करने का फैसला राज्य सरकार ने किया है.’


इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अहिल्याबाई का आदर्श अपने सामने रखकर हम काम कर रहे हैं. आज इस ऐतिहासिक सामारोह में मैं मौजूद हूं. देवेंद्र फडणवीस और मुझे यहां उपस्थित होने का हमें अभिमान है. अहिल्यादेवी का कर्तृत्व हिमालय की तरह विशाल है. इसलिए अहमदनगर को उनका नाम दिया जाएगा. यह फैसला हमारे कार्यकाल में हो रहा है, यह हमारा भाग्य है.

सीएम शिंदे ने इसके बाद कहा कि अहिल्यादेवी की 300वीं जयंती ऐसी होगी कि दुनिया भर के लोग इसे देखकर वाह कह उठेंगे. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने अहमदनगर जिले का नाम अहिल्यानगर करने की अपील करते हुए कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर आगे बढ़ने वाले लोग हैं. सीएम एकनाथ शिंदे शिवाजी महाराज के दीवाने हैं. वे इस अपील पर जरूर ध्यान देंगे. फडणवीस ने कहा कि अहिल्याबाई नहीं होती तो काशी नहीं दिखाई देती.

Share:

स्वयंभू गॉडमैन वीरेंद्र देव दीक्षित की गिरफ्तारी के लिए सभी कदम उठाने का सीबीआई को निर्देश दिया दिल्ली हाई कोर्ट ने

Wed May 31 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को रोहिणी में (In Rohini) स्वयंभू गॉडमैन (Self-Styled Godman) वीरेंद्र देव दीक्षित (Virendra Dev Dixit) की गिरफ्तारी के लिए (To Arrest) सभी कदम उठाने का (To Take All Steps) सीबीआई को निर्देश दिया (Directed the CBI) । गॉडमैन को यौन शोषण के मामले में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved