• img-fluid

    UP: बैंक लूटने आए बदमाशों से भिड़ा दिव्‍यांग, साहस और हौसला देख भाग खड़े हुए बदमाश

  • May 31, 2023

    बांदा (Banda) । साहस के आगे शारीरिक दिव्यांगता (physical disability) मायने नहीं रखती। यदि साहस और हौसला (Courage and Courage) हो तो बड़े से बड़े धुरंधर सामने घुटने टेक देते हैं। ऐसा एक हाथ से दिव्यांग धर्मपाल उर्फ पांडेय जी ने करके दिखाया है। उनके हौसले को देख बैंक लूटने (Bank robbery) पहुंचे सात बदमाशों के चेहरे पर खौफ दिखा और दुम दबाकर भाग निकले।

    लेकिन पांडेय जी यहीं पर नहीं रुके 48 वर्ष की उम्र में भी चीते से फुर्ती दिखाते हुए बदमाश के हाथ से बंदूक छीनकर उसे जमीन पर पटखनी देते हुए दबोच लिया। यह सब कुछ महज एक मिनट के अंदर हुआ। इसके बाद तो असलहों से लैस बदमाशों को दूख मूकदर्शक बने लोगों में भी हौसला जाग सका।

    यह किस्सा है कुर्रही गांव में बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों पकड़वाने वाले बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मी गांव निवासी धर्मपाल पांडेय का। कोर्रही की आर्यावर्त बैंक में धर्मपाल करीब 13 वर्ष से चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर हैं। धर्मपाल ने बताया कि रोज की तरह ही शाम करीब पांच बजे साहब लोग निकल कर कार में बैठ गए।


    नकाबपोश हाथ में लिए थे बंदूक
    मैं चैनल में ताला लगाने लगा। तभी एक नकाबपोश के हाथ में बंदूक दिखी, जो मैनेजर साहब की कनपटी पर लगाए खड़ा था। जबकि दो अन्य नकाबपोश कार में बैठे दो अन्य कर्मियों से धमकी भरे शब्दों में कुछ बोल रहे थे। इस दौरान एक बदमाश मैनेजर साहब की पर्स छीनने का प्रयास करने लगा।

    मैंने आंखों से किया था इशारा
    उन्होंने बेबसी से मेरी तरफ देखा। इससे लगा कि कुछ अनहोनी बात है। तब तक आसपास के लोग भी माजरा समझ गए थे, लेकिन असलहों से लैस बदमाशों को देखकर वह डरे दिख रहे थे। मैने आंखों के इशारे से उन लोगों को आगे आने को कहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया।

    बदमाश पर्स छीन रहा था, तभी हमला कर दिया
    मैंने निर्णय कर लिया कि किसी तरह साहब को बदमाश के चंगुल से बचाना है। तब देख मैनेजर साहब ने दोबारा मेरी तरफ देखा, आंखों की आंखों में उनसे इशारा किया बदमाश का ध्यान उनकी पर्स छीनने में लगा था। यही क्षण ठीक लगा और हमला बोल दिया।

    लोगों का भी बढ़ गया हौसला
    इससे अन्य बदमाशों का हौसला पस्त हो गया और वह दुम दबाकर भाग निकले। इससे मूकदर्शक बने लोगों का भी हौसला बढ़ गया। इसी बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आ गए और जिस बदमाश से मैं भिड़ा था। उसे रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी।

    पांच घंटे के पुलिस ऑपरेशन में हत्थे चढ़े तीन बदमाश
    बदमाशों ने बैंक लूटने की साजिश रची थी। एक बदमाश के हाथ में आने के बाद पुलिस ने पांच घंटे ऑपरेशन चलाकर तीन और को गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाशों के दाहिने और एक बदमाश के बाएं पैर में लगी गोलियां पार हो गईं। सोमवार रात 11 बजे पुलिस तीन को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाई तो तीमारदारों की भीड़ लग गई।

    लगभग 10 बजे बदमाशों से हुई मुठभेड़
    बिसंडा थानाध्यक्ष कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि जब घटना की सूचना मिली मैं गश्त पर था। आनन-फानन उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। करीब 10 बजे कैरी हार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन बदमाशों को दबोचा गया। मंगलवार को चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

    बैंक लूट का प्रयास असफल, चार बदमाश गिरफ्तार
    असलहों से लैस सात बदमाशों ने बैंक लूट का प्रयास किया। बैंक के बाहर खड़े मैनेजर की कनपटी पर बंदूक रखकर चाबी छीनी, लेकिन दिव्यांग बैंक कर्मी की सूझबूझ से एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर कैरी हार से तीन और बदमाशों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।

    Share:

    कुत्ते के काटने के बाद शख्स बना हिंसक, महिला की हत्‍या कर नोंचकर खाने लगा मांस

    Wed May 31 , 2023
    जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले में महिला (woman) की हत्या (murder) कर मुंह का मांस नोंच-नोंचकर खाने का मामला सामने आया था. घटना को अंजाम 26 मई को दिया गया. आरोपी युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है, जो हाइड्रोफोबिया (hydrophobia) नामक बीमारी से ग्रसित था. उसमें साइकोसिस (sycosis) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved