• img-fluid

    500 रुपये के नकली नोटों की संख्या 14.6 प्रतिशत बढ़कर 91110 हो गई 2022-23 में : आरबीआई

  • May 30, 2023


    नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार (As Per Annual Report) पिछले साल की तुलना में 2022-23 में (In 2022-23) बैंकिंग प्रणाली द्वारा पकड़े गए (Caught by the Banking System) 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या (Fake Rs. 500 Notes) 14.6 प्रतिशत बढ़कर (Increase by 14.6 Percent) 91110 हो गई (91110 done) ।


    मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इसी अवधि में सिस्टम द्वारा पकड़े गए 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नकली नोटों की संख्या 28 प्रतिशत घटकर 9,806 नोट रह गई। हालांकि बैंकिंग क्षेत्र में पकड़े गए नकली भारतीय मुद्रा नोटों की कुल संख्या पिछले वित्तीय वर्ष में 2,30,971 नोटों की तुलना में 2022-23 में घटकर 2,25,769 नोट रह गई। उल्लेखनीय है कि यह 2021-22 में बढ़ गया था।

    आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में 20 रुपये के मूल्यवर्ग में पाए गए नकली नोटों में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि और 500 रुपये (नए डिजाइन) मूल्यवर्ग में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि पर भी प्रकाश डाला गया है। दूसरी ओर, 10 रुपये, 100 रुपये और 2,000 रुपये के नकली नोटों में क्रमश: 11.6 प्रतिशत, 14.7 प्रतिशत और 27.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    Share:

    मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक्सीडेंट, भिंड-ग्वालियर हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार

    Tue May 30 , 2023
    ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadoria) का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद उन्हें ग्वालियर (Gwalior) रैफर ​कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर जाने के दौरान भिंड जिले की बताई जा रही है। हादसे में मंत्री भदौरिया के सिर में पर चोट लगने की खबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved