img-fluid

आबकारी विभाग बेचेगा शराब

May 30, 2023

  • आरक्षकों की लगाई ड्यूटी, सुबह 8.30 से रात 11.30 बजे तक स्टाफ रहेगा तैनात

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक बार फिर आबकारी विभाग शराब बेचेगा। इसके लिए विभाग ने आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक आबकारी का ही स्टाफ शराब बेचेगा। कोरोना के दौर में भी आबकारी विभाग ने ही महीनों तक शराब बेची थी। दरअसल, फर्जी बैंक गारंटी ड्राफ्ट लगाकर आबकारी को चूना लगाने वाले समूह पर आईएफआर दर्ज की गई। फर्जीवाड़ा करने के बाद दो ठेके निरस्त किए गए थे। ठेकेदारों की जगह अब यहां पर आबकारी शराब बेचेगा।


आदेश में कहा गया- कलेक्टर (आबकारी) जिला भोपाल के आदेश क्रमांक 3481 दिनांक 26.05.2023 के द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए कम्पोजिट मदिरा समूह, लालघाटी की मदिरा दुकानों के लाइसेंस निरस्त किये गए हैं आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर के पत्र क्रमांक 7/ ठेका / 2023/487 दिनांक 30.02.2023 के दिए गए निर्देशों के पालन में शासकीय राजस्वहित में अविल्मब कम्पोजिट मदिरा समूह लालघाटी में सम्मिलित निम्नांकित कम्पोजिट मदिरा दुकानों का दिनांक 27.05.2023 से विभागीय संचालन हेतु निम्नानुसार अधिकारियों/ कर्मचारियों के प्रभार में दोनों मदिरा दुकानों का प्रात 8.30 बजे से रात्रि 11.30 बजे तक विभागीय संचालन किए जाने हेतु निम्नानुसार अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है।

Share:

ट्रेन में पुलिस जवान मिले बिना टिकट तो टीटीई लगाएगा जुर्माना

Tue May 30 , 2023
स्लीपर और एसी कोच में बिना टिकट सफर करने वाले जवानों पर पश्चिम मध्य रेलवे ने की कार्रवाई की तैयारी भोपाल। ट्रेन में बिना टिकट सफर करने वाले पुलिस जवानों पर रेलवे कार्रवाई करेगा। इनसे टिकट चेकिंग स्टाफ ट्रेन में रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना वसूलेंगे। इतना ही नहीं जुर्माना न देने पर उनकी जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved