विजय मोदी इंदौर। सुपर कॉरिडोर इलाके में आज मंगलवार को सुबह 10:00 बजे एक चलती कार GJ 06FC9840 मैं अचानक आग लग गई कार में सवार लोगों ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई इससे एक बड़ा हादसा टल गया वह तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पालिया कार एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी। आग कार के इंजन में लगी थी। फिलहाल कार में बैठे लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। कार BMWX3 सीरीज की बताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड आने से पहले यातायात पुलिस एएसआई गोविंद तोमर, कांस्टेबल आशीष पांडे ,नितेश जाट ,राजेश देवड़ा, द्वारा वहां से गुजर रही बोरिंग की गाड़ी को रोककर पानी की बाल्टी भर भर के आग बुझाने का किया प्रयास।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved