img-fluid

राहुल गांधी के MP में 150 सीट जीतने के दावे पर सिंधिया का तंज, बोले- ‘दिल्ली अभी दूर…’

May 30, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh Election) को लेकर दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसके बाद पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Former Congress MP Rahul Gandhi) ने इस साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) में 150 सीटें जीतने का दावा (Claims to win 150 seats) किया. वहीं अब उनके इस दावे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने तंज कसा है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस की यही दिक्कत है, बैठक दिल्ली में, बयान दिल्ली में और राज्य मध्य प्रदेश का. कांग्रेस का यही संकट है. एमपी की जनता गुहार लगा रही है कि दिल्ली अभी दूर है। बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता जमीन पर डटकर जनता की प्रगति के लिए कार्य कर रहा है. आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।


‘दूसरों पर टिप्पणी करना कांग्रेस की आदत’
कमलनाथ को लेकर किए गए सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जो दूसरे नेताओं पर टिप्पणी करूं. एक जिंदगी में मिली है लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए और यही बीजेपी और सिंधिया परिवार की आदत है. दूसरों पर टिप्पणी करना कांग्रेस की आदत है।

बीजेपी नेता सिंधिया ने कहा कि पिछले 67 सालों में अनेक सरकारें रहीं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि बिचौलियों को काटकर उनके खाते में 6 हजार रुपये प्रधानमंत्री डाल रहे हैं. साथ ही 4 हजार मिलाकर सीएम शिवराज किसानों के खाते में 10 हजार रुपये डाल रहे हैं।

‘देश नए-नए कीर्तिमान कर रहा स्थापित’
उन्होंने आगे कहा कि अब हर क्षेत्र में देश विकास कर रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र नए-नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। यहां तक कि भारत अब विश्व का एजेंडा तय कर रहा है. पहले विश्व में कोई आविष्कार होता तो भारत उसकी कार्बन कॉपी करेगा. हमें वर्ल्ड लीडर बनना है वर्ल्ड फॉलोवर नहीं।

‘सीएम शिवराज के नेतृत्व में हुआ विकास’
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस आएगी तो आर्थिक संकट का बिगुल बजाएगी. एक एक योजना को बंद करेगी. कांग्रेस कहेगी आर्थिक संकट है. तीन साल में शिवराज ने क्या नहीं किया, कितनी योजनाओं की शुरुआत की है. परिवर्तन हर क्षेत्र में लाया जा रहा है. लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खाते में 12 हजार रुपये हर साल भेजे जा रहे हैं।

Share:

जंतर मंतर पर हंगामा और बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप में साक्षी, विनेश समेत 12 लोगों पर नामजद FIR दर्ज

Tue May 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। नई दिल्ली जिले की संसद मार्ग थाना पुलिस ने जंतर-मंतर पर हंगामा करने और बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप में धरना देने वाले पहलवानों समेत 12 लोगों को नामजद किया है। दिल्ली पुलिस की महिला हवलदार प्रियंका ने आरोप लगाया है कि पहलवान साक्षी मलिक ने उसे लात मारी। इस कारण उसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved