नई दिल्ली (New Delhi)। एक जून को LPG सिलेंडर के रेट अपडेट होंगे। अक्सर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas) बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी के रेट (LPG Latest Rate) अपडेट करती हैं। एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। अगर मोदी सरकार (Modi government) के कार्यकाल की बात करें तो 1 जून 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 905 रुपए प्रति सिलेंडर थी।
वहीं सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 414 रुपए थी। ये अलग बात है कि तब एलपीजी सिलेंडर के कनेक्शन लेना टेढ़ी खीर थी। अगर सब्सिडी की बात छोड़ दें तो घरेलू सिलेंडर के दाम इन नौ सालों में केवल 198 रुपये ही बढ़े हैं, लेकिन सब्सिडी वालों के लिए आज के डेट में यह 700 रुपये से अधिक महंगा है।
बीते 26 मई को मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में नौ साल पूरे किए। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बतौर प्रधानमंत्री पहला कार्यकाल मई 2014 से 2019 और दूसरा 2019 से अब तक जारी है। इन दोनों कार्यकाल के दौरान देखेंगे कि एलपीजी सिलेंडर के दाम पर कितना प्रभाव पड़ा। एनॉलिसिस का बेस मई 2014 की कीमते होंगी।
एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक यही सिलेंडर बिना सब्सिडी के 1 मई 2014 को दिल्ली में 928.50 रुपये का था। यानी कुल नौ साल में केवल 174.50 रुपये का इजाफा।
पहले कार्यकाल में 216 रुपये सस्ता तो दूसरे में 390 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 216 रुपये कम हुआ था। एक मई 2014 के 928.50 रुपये की तुलना में 1 मई 2019 को दिल्ली में घरेलू सिलेंडर सस्ता होकर 712.50 रुपये ही रह गया था। वहीं, दूसरे कार्यकाल में यही सिलेंडर 712.50 रुपये उछल कर 1103 रुपये पर पहुंच गया। यानी हर सिलेंडर पर 390.50 रुपये की बढ़त।
आज इस रेट पर बिक रहे घरेलू सिलेंडर
लेह 1340
आईजोल 1260
श्रीनगर 1219
पटना 1201
कन्या कुमारी 1187
अंडमान 1179
रांची 1160.5
शिमला 1147.5
डिब्रूगढ़ 1145
लखनऊ 1140.5
उदयपुर 1134.5
इंदौर 1131
कोलकाता 1129
देहरादून 1122
चेन्नई 1118.5
आगरा 1115.5
चंडीगढ़ 1112.5
विशाखापट्टनम 1111
अहमदाबाद 1110
भोपाल 1108.5
जयपुर 1106.5
बेंगलुरू 1105.5
दिल्ली 1103
मुंबई 1102.5
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved