उज्जैन। कल रात में अज्ञात लोग गायों के कटे सिर और पेड़ घोंसला के समीप ग्राम टुकराल और वीरमखेड़ी के बीच सड़क पर फैंक गए। आज सुबह लोगों ने देखा तो हंगामा खड़ा हो गया और उज्जैन आगर रोड पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और रास्ता जाम कर दिया। इस कारण पूरे मार्ग पर दो-दो किलोमीटर का जाम लग गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच गया था और चार दिन में आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
राघवी थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह घोंसला के समीप ग्राम टुककराल और ग्राम वीरमखेड़ी रोड पर एक दर्जन गायों के कटे हुए सिर व पैर पड़े हुए थे। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी लगी तो वहाँ भीड़ जमा हो गई और सैकड़ों ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया। मार्ग में ग्रामीणों के चक्काजाम करने से दोनों ओर दो-दो किलोमीटर का जाम लग गया और बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर जमा हो गए थे। करीब 2 घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा और पुलिस बल वहाँ आ गया था लेकिन ग्रामीण मौके पर एसपी और कलेक्टर को बुलाने की जिद पर अड़ गए थे। मौके पर एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी पहुँचे और चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने आश्वासन दिया कि 4 दिन में आरोपियों का पता लगाया जाएगा और गिरफ्तारी की जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि घोसला हाट में सफेद पशुओं का क्रय विक्रय बंद कराया जाए और अगर यह बंद नहीं कराया गया तो हम आंदोलन करेंगे। पुलिस ने मौके से 5 गायों के सिर और पैर कटे हुए बरामद किए हैं और पता लगा रही है कि गायों के ये अवशेष कौन फैंककर गया है। पुलिस की समझाईश के बाद मामला शंात हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved