img-fluid

अवैध शराब के साथ पकड़ाया शराब तस्कर

May 29, 2023

गंजबासौदा। त्योंदा थाना प्रभारी गौरव बाजपेई ने पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में त्योंदा पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध शराब की पतारासी करने हेतू लगाया गया, टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब लाया है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक कराई गई तो देखा कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लिए रसूलपुर में दीवार की आड़ में खड़ा है जो पुलिस को देखकर भागने लगा।



69 लीटर शराब जब्त
जिसे घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो विक्की तिवारी उम्र 20 साल निवासी ग्राम रसूलपुर बताया गया। संदेही के पास रखे गुलाबी रंग की साड़ी की पोटलियों को खुलवाया तो एक पोटली में 163 पाव स्ट्रांग व्हिस्की तथा दूसरी पोटली में रखी कागज के कार्टून में 212 पावर पावर स्ट्रांग व्हिस्की कुल मात्रा शराब 67 लीटर कीमती 37500 रुपए जब्त की गई। प्रत्येक शराब के पाव प्लास्टिक की होकर गोल्डन कलर के ढक्कन लगे थे जिन पर अंग्रेजी में सोम कंपनी लिखा हुआ है।

आरोपी के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई
आरोपी से शराब रखने के कागजात के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया गया। आरोपी के विरुद्ध 34(2 ) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजनों को दी गई। आरोपी को गंजबासौदा न्यायालय पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव बाजपेई , रामस्वरूप सोनी, भारत सिंह यादव, विश्वनाथ गुर्जर, रामेश्वर सोनी, अमन गुर्जर, मोहित, सुमेर सिंह, खुशबू, सत्येंद्र दांगी, मोनिका की विशेष भूमिका रही। उक्त जानकारी एसडीओपी मनोज मिश्रा द्वारा दी गई।

Share:

लंबित मांगों को लेकर पेंशनरों का जल सत्याग्रह

Mon May 29 , 2023
मांगे पूरी न होने पर भोपाल में प्रदर्शन करेंगे प्रदेश भर के पेंशनर्स जबलपुर। प्रदेश के पांच हजार पेंशनर्स की लंबित मांगों को लेकर आज पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के बैनर तले पेंशनरों ने नर्मदा तट में जल सत्याग्रह कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे पेंशनरों ने बताया कि भोपाल के बल्ल्भ भवन में बैठे विघ्नकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved