अररिया (Araria)। अररिया थाना क्षेत्र (Araria police station area) के कुसियारगांव (Kusiargaon) में अपहरण करने के बाद दुष्कर्म (rape) कर पांच साल की बच्ची की निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी को मदद करने वाली उनकी मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बच्ची के पड़ोस का ही रहने वाला अमित ऋषिदेव व उनकी मां है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
बता दें कि रविवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अशोक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार ऋषिदेव शादीशुदा और बाल बच्चेदार हैं। वह नशेड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। एसपी ने कहा कि रेप के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या मामले का तुरंत बाद एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी गई थी। जांच में अप्राथमिकी अभियुक्त अमित ऋषिदेव नया टोला कोचगामा वार्ड पांच को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मदद करने वाली उनकी मां को भी गिरफ्तार किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved