नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री (Former Health Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) से अस्पताल में (In the Hospital) मुलाकात की (Met) और उन्हें हीरो बताया (And Called Him Hero) ।
केजरीवाल ने ट्विटर पर तीन अलग-अलग तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह जैन से हाथ मिलाते, गले मिलते और कुर्सी पर बैठकर बातें करते नजर आ रहे हैं। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जैन के साथ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, एक बहादुर, एक हीरो से मिल रहा हूं। जैन को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर छह महीने के लिए अंतरिम जमानत दी थी और फिलहाल एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई 2022 को धन शोधन निवारण अधिनियम के एक मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वह तिहाड़ जेल में बंद थे। शुरुआत में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, पिछले गुरुवार को जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद, जैन ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के माध्यम से चिकित्सा आधार पर शीर्ष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की। शीर्ष अदालत ने उन्हें 11 जुलाई तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved