नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि नया संसद भवन (New Parliament House) 140 करोड़ भारतीयों (140 Crore Indians) की आकांक्षाओं और सपनों (Aspirations and Dreams) का प्रतीक है (Is A Symbol of) । लोकतंत्र का यह मंदिर दुनिया को भारत के संकल्प का संदेश देता है।
नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए मोदी ने कहा: हर देश के विकास में ऐसे क्षण होते हैं जो ऐतिहासिक हो जाते हैं। जब भारत ‘आजादी का अमृत काल’ मना रहा है, तो देश के लोगों ने अपने लोकतंत्र को एक नया संसद भवन उपहार में दिया है। मोदी ने कहा, यह सिर्फ एक इमारत नहीं है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। यह दुनिया को भारत के ²ढ़ संकल्प का संदेश देने वाले हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ की स्थापना पर टिप्पणी करते हुए मोदी ने कहा, संसद भवन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी, सेंगोल हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।
मोदी ने यह भी कहा कि हमारा लोकतंत्र हमारी प्रेरणा है, हमारा संविधान हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा, इस प्रेरणा, इस प्रस्ताव का सबसे अच्छा प्रतिनिधि हमारी संसद है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है तो दुनिया आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा, संसद का यह नया भवन भारत के विकास के साथ-साथ विश्व के विकास का आह्वान करेगा।
बीस विपक्षी दलों ने भाजपा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने और इसे देश के प्रथम नागरिक का अपमान बताते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद को लोगों की आवाज बताया और नए संसद भवन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी उद्घाटन को राज्याभिषेक मान रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved