नागपुर (Nagpur) । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लव जिहाद (love jihad) के आरोपों को लेकर महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा, महाराष्ट्र की सरकार लव जिहाद (love jihad) की बात कर रही है। लव जिहाद कहां हैं? ओवैसी ने पूछा कि मुख्यमंत्री डेटा लाकर दें कि लव जिहाद कहां हो रहा है।
बता दें कि नागपुर में शनिवार (27 मई) को एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिंदे और फडणवीस की सरकार और उन 50 सांप्रदायिक रैलियों में लव जिहाद पर बात हो रही है. कोई शादी किससे करेगा, हम कैसे तय करेंगे. लव में जिहाद कहां होता है, लव तो लव होता है. ये मोहब्बत से नफरत करने वाले आप कब से बन गए।
विपक्ष पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि इन रैलियों का एक ही मकसद है, नफरत पैदा करो। ओवैसी ने महाराष्ट्र के विपक्षी दलों पर भी सवाल उठाया कहा कि इन रैलियों को लेकर उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार कोई कुछ नहीं बोला. इसलिए नहीं बोले, कि वोट जो आ रहा है वो नहीं मिलेगा. ये बताइए कि सांप्रदायिकता को कौन बढ़ा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved