img-fluid

अब दोगुना हो जाएगा वीडियो कॉल का मजा, WhatsApp लेकर आया ये शानदार फीचर

May 28, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर अब अपने फोन की स्क्रीन को दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर नैविगेशन (feature navigation) में टैब्स की नई प्लेसमेंट के साथ रोलआउट हो रहा है। नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने बताया कि नए फीचर की मदद से यूजर वीडियो कॉल (user video call) के दौरान फोन की स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट (screenshot) में आप इस फीचर के लिए डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिए गए डेडिकेटेड बटन को देख सकते हैं।


बीटा वर्जन में आया नया फीचर
WABetaInfo ने बताया कि यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.11.19 के लिए आया है। बीटा टेस्टर इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान अगर आप इस नए फीचर को सेलेक्ट करते हैं, तो आपकी स्क्रीन का कॉन्टेंट रिकॉर्ड होगा और सामने वाले यूजर के साथ शेयर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर ऐंड्रॉयड के पुराने वर्जन पर शायद सपोर्ट न करे।

कंपनी नए फीचर के साथ यूजर्स को इसका फुल कंट्रोल भी दे रही है। इसकी मदद से यूजर शेयर हो रही स्क्रीन को कभी भी रोक सकते हैं। यूजर्स के लिए यह फीचर तभी ऐक्टिवेट होगा, जब वे अपनी स्क्रीन के कॉन्टेंट को शेयर करने की इजाजत देंगे। यह फीचर बड़े ग्रुप कॉल्स में काम नहीं करेगा। इस फीचर का सही यूज करने के लिए कॉलर और रिसीवर के फोन में लेटेस्ट बीटा वर्जन होना जरूरी है। कंपनी इसका स्टेबल वर्जन बीटा टेस्टिंग के पूरा होने के बाद रोलआउट करना शुरू देगी।

 

Share:

हरियाणा की रेत, त्रिपुरा के बांस...नई संसद भवन को बनाने में देश के हर राज्य का योगदान

Sun May 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकतंत्र के नए मंदिर में देश के हर हिस्से की छटा देखने को मिलेगी। सेंट्रल विस्टा वेबसाइट के अनुसार संसद भवन (Parliament House) को सुंदर बनाने के लिए देश के हर राज्य (State) का कुछ न कुछ योगदान है। हरियाणा (Haryana) की रेत और त्रिपुरा (Tripura) के बांस का इस्तेमाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved