• img-fluid

    जिंदगी की दो बूंद पिलाने के लिए लगे कैंप, रैली निकाली

  • May 28, 2023

    इन्दौर (Indore)। जिले के पांच लाख 20 हजार 372 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा (polio vaccine) पिलाने के लिए 531 टीकाकरण केंद्रों पर एक साथ अभियान की शुरुआत की गई। तय लक्ष्य पाने के लिए जिले के सभी अस्पतालों की टीम ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई। पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए पीसी सेठी अस्पताल से सांसद शंकर लालवानी द्वारा सुबह 9 बजे बच्चों को पोलियो डोज पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। लाल अस्पताल में डॉ. आशुतोष ने जहां दो जुड़वा बच्चों को पोलियो दवा पिलाई, वहीं एमटीएच अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ हाथों में तख्तियां लेकर जागरूकता फैलाने निकला।


    जिले में तीन हजार 531 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 8 हजार से अधिक कर्मचारी अधिकारी सुबह से ही तैनात हैं। अभियान के अंतर्गत पांच वर्ष आयु तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। ऐसे बच्चे जो 28 मई को टीकाकरण केंद्र पर पोलियो निरोधक दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 29 एवं 30 मई को घर-घर जाकर पोलियो निरोधक दवा पिलाई जाएगी। ज्ञात हो कि भारत में 2011 के बाद एक भी केस पोलियो का नहीं मिला और 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है, लेकिन भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो के नए केस पाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ 2021 में मलावी तथा 2022 में मोजाम्बिक में पोलियो के केस पाए गए है।

    Share:

    शहर में आज और कल बारिश के आसार

    Sun May 28 , 2023
    कल दिन का तापमान 1 डिग्री बढ़ा, लेकिन सामान्य से कम इंदौर (Indore)। शहर के आसमान पर एक बार फिर बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। इसके चलते मौसम विभाग ने आज और कल बारिश की संभावना जताई है। कल मौसम साफ रहने के बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन तापमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved