• img-fluid

    उमा भारती ने CM शिवराज को पत्र लिखकर की इस जिले का नाम बदलने की मांग

  • May 27, 2023

    भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर महाकौशल अंचल (Mahakaushal Zone) के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले (Dindori district) का नाम अवंतीबाई पुरम (Avantibai Puram) करने की मांग की है। डिंडोरी अवंतीबाई की कर्मस्थली रहा है। उमा सीएम को लिखे पत्र के साथ अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया की तरफ से लिखे 22 सूत्रीय मांगों का पत्र भेज है। इसमें 20 मार्च को वीरांगना रानी अंवती बाई के बलिदान दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने की भी मांग की गई।


    पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा कि डिंडोरी जिले के शाहपुर में रानी अवंतीबाई का बलिदान स्थल है। जहां वह 22 मार्च को गई थी। उन्होंने लिखा कि वहां उनको जानकारी मिली कि रानी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों को समर्पण करने की बजाए अपनी कटार सीने में घोंप ली थी। आज भी यह कटार जिले के संग्रहालय में मौजूद है। उन्होंने उस समय की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए संग्रहालय बनाने की मांग की है। इसके अलावा उमा भारती ने लोधी लोधा राजपूत समाज बोर्ड गठन करने की भी मांग की है। जिसका नाम बीरांगना रानी अवंतीबाई के नाम पर रखने की मांग की है।

    Share:

    मध्यभारत के सबसे बड़े दवा बाजार में फिर बाकलीवाल निर्विरोध अध्यक्ष

    Sat May 27 , 2023
    इंदौर (Indore)। गहमा गहमी के बीच इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन (Indore Chemist Association) के चुनाव दवा बाजार (drug market) में संपन्न हुए। एसोसिएशन में 3 हजार से अधिक सदस्य जुड़े हुए है। विगत 16 वर्ष से विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) इस संस्था के अध्यक्ष है। इस वर्ष आहूत चुनाव में आज नामांकन वापस लेने की अंतिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved