• img-fluid

    Lenovo ने भारत में लॉन्‍च किया नया टैब, 9 इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

  • May 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने अपने नए Lenovo Tab M9 को भारत में लॉन्च कर दिया है। टैबलेट को मेटल बॉडी के साथ डुअल-टोन डिजाइन में पेश किया गया है। टैब फेशियल अनलॉकिंग को सपोर्ट करता है। Lenovo Tab M9 को मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। टैब के साथ डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं टैब की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…


    Lenovo Tab M9 की कीमत
    लेनोवो टैब एम9 को फ्रॉस्ट ब्लू और स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। टैब की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 1 जून से अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और Lenovo.com पर शुरू होगी। Lenovo Tab M9 को ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से भी उपलब्ध किया जाएगा।

    Lenovo Tab M9 की स्पेसिफिकेशन
    लेनोवो का टैब एम9 एंड्रॉयड 12 पर चलता है और कंपनी टैबलेट के लिए तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और एक साल के एंड्रॉयड ओएस अपडेट देने वाली है। Lenovo Tab M9 में 9 इंच का एचडी एलसीडी टीएफटी डिस्प्ले है, जिसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और (800 X 1,340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है।

    डिस्प्ले को TUV रीनलैंड आई केयर सर्टिफिकेशन भी मिला है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक LPDDR4X रैम है। वहीं इसके साथ 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक) के जरिए और बढ़ाया जा सकता है।

    Lenovo Tab M9 का कैमरा
    लेनोवो ने टैब एम9 में ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। यह गूगल वन, गूगल टीवी, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब किड्स के साथ पहले से लोडेड आता है। टैब की कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, एक हेडफोन पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। टैब ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

    Lenovo Tab M9 की बैटरी
    Lenovo Tab M9 में 5,100mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम, 15 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक का वेब ब्राउजिंग टाइम देता है।

    Share:

    मार्केट में तहलका मचाने आ गया iQOO का नया स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत व फीचर्स

    Sat May 27 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी iQOO ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी Z7 सीरीज का दूसरा फोन iQOO Z7s 5G लॉन्च किया है. ब्रांड ने इसे Amazon पर लिस्ट कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने iQOO Z7 को मार्च में लॉन्च किया था. ब्रांड ने iQOO Z7s […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved