उज्जैन। प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य मद के अन्तर्गत निर्मित शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान के परिसर में एक करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये अतिरिक्त कक्ष, डोम, सायकल स्टेण्ड, पेयजल टंकी, पार्किंग शेड और प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने की। कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल और विवेक जोशी शामिल थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण आरके सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री सिंह ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया। इसके बाद सुश्री रूपल जैन द्वारा सरस्वती वन्दना तथा विद्यालय की छात्रा सुश्री ईशानी भट्ट द्वारा शिव वन्दना प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के पश्चात अतिथियों के द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उमावि तराना के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार कक्षा 10वी और 12वी के परीक्षा परिणामों में उक्त विद्यालय के शत-प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अतिथियों द्वारा प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुश्री प्रचेता द्विवेदी, अमीना खान, प्रिंसी खेमासरा और ट्विंकल दलाल का सम्मान किया गया।
विवेक जोशी ने इस अवसर पर कहा कि इस बार के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में शासकीय स्कूलों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन किये गये हैं। उन्होंने अपनी ओर से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। महापौर मुकेश टटवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम सबके लिये यह गौरव का क्षण है कि तराना के शासकीय विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। मन लगाकर कोई काम करें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम आयेंगे। विधायक पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। सीएम राइज स्कूलों के माध्यम से शासकीय स्कूलों की दशा में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान में मैरिट के आधार पर एडमिशन हो रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाएं प्रारम्भ की हैं। विधायक जैन ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। सांसद अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि हम सबके लिये बड़े हर्ष का विषय है कि प्रदेश की सरकार ने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष फोकस किया है। सीएम राइज स्कूल सभी के लिये मिसाल बन रहे हैं। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। शासन की ओर से उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी। यदि विद्यार्थी ठान लें तो उनके लिये कुछ भी असंभव नहीं है। तराना के शासकीय विद्यालय के प्राचार्य ने पूरे प्रदेश में उज्जैन का नाम रोशन किया है। आज शासकीय विद्यालयों में पढ़े हुए बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। सांसद ने कहा कि सीएम राइज स्कूल, आदर्श विद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालयों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये। शासकीय विद्यालयों के प्रति लोगों का रूझान बढ़े, इसके लिये कार्य किये जायें। उज्जैन में आने वाले समय में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आयेगा, जिससे यहां के बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यहां मेडिकल डिवाइस निर्माण किया जायेगा। साथ ही इसे एजुकेशन हब बनाने के प्रयास भी किये जायेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण हो रहा है, यह हम सबके लिये अत्यन्त हर्ष की बात है। तराना के शासकीय विद्यालय के परीक्षा परिणाम अदभुत और उल्लेखनीय हैं। आने वाले समय में दशहरा मैदान में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। यह स्टेडियम शासकीय कन्या उमावि का ही एक हिस्सा होगा। मंत्री डॉ.यादव ने स्कूल शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि हामूखेड़ी में स्थित शासकीय विद्यालय को सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित किया जाये। साथ ही समय-समय पर उज्जैन में शिक्षा के क्षेत्र में सेमीनार आयोजित किये जायें। मंत्री श्री परमार ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है। हमारे शिक्षक जितना अधिक परिश्रम करेंगे, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन उतना ही बेहतर होगा। शिक्षा का काम विद्यर्थी को एक श्रेष्ठ नागरिक और एक श्रेष्ठ मनुष्य बनाने का होना चाहिये। राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखकर बनाई गई है। वर्तमान में शिक्षकों के प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे हैं। श्री परमार ने अपनी ओर से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में बनाये गये अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कर अवलोकन किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर के समीप 80 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ओम जैन, विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के गिरीश तिवारी, अन्य अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved