img-fluid

कल सफाई रविवार, झाड़ू लेकर उतरेंगे नेता, साथ में जनता भी

May 27, 2023

  • गौरव दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे से चलेगा अभियान, खेल सहित सांस्कृतिक गतिविधियों का भी लगातार आयोजन

इंदौर (Indore)। कल गौरव दिवस (pride day) के अवसर पर जहां शहर में कई खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (Sports and Cultural Competitions) आयोजित की गई हैं, वहीं कल सफाई रविवार भी मनाया जाएगा। सुबह 7 बजे से महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं और नागरिक झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। अभी गौरव दिवस के 7 दिवसीय आयोजन शहरभर में चल रहे हैं।

31 मई को गौरव दिवस का मुख्य आयोजन नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे, जिसकी तैयारियां प्रशासन, निगम सहित अन्य विभागों द्वारा की जा रही हैं। दूसरी तरफ सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों के साथ फूड फेस्टिवल सहित अन्य आयोजन भी इस अवसर पर किए जा रहे हैं, तो इंदौर की जो पहचान स्वच्छता को लेकर है, उस मामले में भी कल सफाई रविवार मनाया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही सभी वार्डों, प्रमुख मार्गों पर यह अभियान चलेगा, जिसमें महापौर परिषद् के सदस्य, पार्षदों के साथ अन्य जनप्रतिनिधि तो शामिल रहेंगे ही, वहीं संस्थाओं व अन्य नागरिकों की भी इसमें हिस्सेदारी रहेगी।


32 स्थानों पर रक्तदान का महाअभियान भी
गौरव महोत्सव के तहत आगामी 29 मई सोमवार को रक्तदान का महाअभियान चलाया जाएगा। इस दिन इंदौर में लगभग 32 जगहों पर शिविर आयोजित किए जायेंगे। इन शिविरों में 14 हजार से अधिक ब्लड यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह शिविर विभिन्न औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक एवं व्यावसायिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से आयोजित किए जायेंगे।

Share:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के ऐसे 6 मौके जब नहीं गए CM नीतीश कुमार!

Sat May 27 , 2023
पटना: देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पटना में राज्यपाल राजेंद्र विश्व नाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए नीति आयोग की बैठक में नहीं जाने के बारे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved