img-fluid

100 से ज्यादा व्यापारियों को आयकर विभाग ने थमाए नोटिस

May 27, 2023

मामला टीडीएस और टीसीएस की बकाया राशि का, नाराज कर सलाहकारों ने आयुक्त से की मुलाकात, ज्ञापन भी दिया

इंदौर। आयकर विभाग ने 100 से अधिक व्यापारियों को नोटिस जारी किए हैं, जो कि टीडीएस और टीसीएस की बकाया राशि से संबंधित हैं, जिसके चलते कर सलाहकारों ने इसका विरोध भी किया और टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कल प्रधान आयकर आयुक्त अजयकुमार अत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। छोटी-छोटी मांगों पर भी केस दर्ज किए जाने पर आपत्ति ली गई और 25 लाख से कम की डिफॉल्टर राशि होने और यदि टीडीएस (TDS) और टीसीएस (TCS) ब्याज सहित जमा कर दिया हो तो कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। अपवाद स्वरूप ही इस तरह की कार्रवाई होना चाहिए।


टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन का कहना है कि एक पक्षीय कार्रवाई लगातार की जा रही है और 100 से अधिक व्यापारियों को पिछले दिनों आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिए। इनपुट टैक्स क्रेडिट का मिलान ना होने सहित अन्य कारणों से ये नोटिस जारी किए गए हैं। हालांकि चार्टर्ड एकाउंटेंट की इंदौर शाखा और टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन लगातार सेमिनारों का आयोजन कर व्यवसायियों को नियमों और प्रक्रिया की जानकारी भी देता है। कल भी आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता सीए शैलेन्द्र पोरवाल ने कहा कि नोटिस को गंभीरता से लेते हुए समय पर उसका जवाब दिया जाना चाहिए। अन्यथा फिर विभाग एक पक्षीय कार्रवाई कर देता है। कई बार करदाता द्वारा गलती होने पर आगे के रिटर्न में उसे ठीक कर लिया जाता है, लेकिन उसका संज्ञान नहीं लेते हुए विभाग द्वारा जिस माह में गलती हुई उसी का नोटिस जारी कर देता है। लिहाजा विभाग को भी सालभर के पीरियड की जांच करते हुए, यदि अंतर हो तभी नोटिस जारी करना चाहिए। दूसरी तरफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कल प्रधान आयकर आयुक्त से भी मुलाकात की। सीए प्रमोद गर्ग, जेपी सराफ, अजय सामरिया, सोम सिंघल सहित अन्य प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। वहीं टीपीए के अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह सोलंकी और मानक सचिव अभय शर्मा ने बताया कि सीबीडीटी की अधिसूचना में स्पष्ट लिखा है कि 25 लाख से कम की डिफॉल्टर राशि और यदि टीडीएस-टीसीएस ब्याज सहित जमा है तो कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। बावजूद इसके विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए।

Share:

अहिल्या लोक के कारण राजबाड़ा-गोपाल मंदिर की सड़कें होंगी बंद...

Sat May 27 , 2023
स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय महाकाल लोक की तरह अहिल्या लोक भी इंदौर की प्रसिद्धि को बढ़ाएगा उद्यान के पीछे का रास्ता होगा चौड़ा… बनेगा चौराहा इंदौर। स्मार्ट सिटी बोर्ड (Smart City Board) बैठक में कल राजवाड़ा के सामने बनने वाले 25 करोड़ (25 Crore) की लागत के भव्य अहिल्या लोक निर्माण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved