• img-fluid

    5 विधाओं पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, विजेता हुए पुरस्कृत

  • May 27, 2023

    विदिशा। नेहरू युवा केन्द्र विदिशा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एसएटीआई के पॉलिटेक्निक सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, एसएटीआई के प्राचार्य नवीन गोयल की उपस्तिथि में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी सलीम खान ने कार्यक्रम के उद्देश्यो की जानकारी दी। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में देश में युवाओं हेतु प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश हित मे जो कार्य किये जा रहे हैं उससे समुचित विश्व प्रभावित होकर आज भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। आज के आयोजन में 5 विधाओं पर प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में क्रमश: अनुज भार्गव, यश ठाकुर एवं सौम्या सिंह ने प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से इन्हें पांच, दो व एक हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार युवा कवि प्रतियोगिता में आयुष मिश्र, आंकना लिटीरिया व गीतांजलि विश्वकर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।



    मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सान्या, मुस्कान व गजानंद ओझा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रार्थना कटारे, प्रथम, तुषा मीना द्वितीय व वंशिका शर्मा तृतीय रहीं। इन सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि की नगद राशि प्रदाय की गई। आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतिया रहीं जिसमे एसएटीआई बॉयज ने प्रथम, संगीत महाविद्यालय ने द्वितीय एवं एसएटीआई की ही बालिकाओं के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। किन्तु केंद्रीय विद्यालय की बालिकाओं की प्रस्तुति को भी श्रोताओं द्वारा सराहा गया। विजेता दलो को पुरस्कार स्वरूप क्रमश: पांच हजार, ढाई हजार व बारह सौ पचास की राशि व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओ में 3-3 सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया गया। निर्णायक मंडल में सर्ववरिष्ठ समाजसेवी व इतिहासकार गोविंद देवलिया, दीपक तिवारी , शिवकुमार तिवारी ने भाषण, तरुण चतुर्वेद, पूजा गोयल व कल्पना पंवार ने चित्रकला प्रतियोगिता में, वेदप्रकाश शर्मा, राजकुमार प्रजापति व दिलीप यादव ने मोबाइल फोटोग्राफी में, हरगोविंद मैथिल, डाक्टर रश्मि जैन व लक्ष्मण नेपाली ने कविता प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में ऋचा मोदी, सौरभ एलिया व ओमप्रकाश चौबे द्वारा निर्णायकों की भूमिका निभाई।

    Share:

    ईनामी बदमाश का निकाला जुलूस

    Sat May 27 , 2023
    जबलपुर। रांझी पुलिस ने पांच हजार के ईनामी आरोपी शातिर बदमाश का 2 किलोमीटर तक जुलूस निकाला गया। पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश 23 वर्षीय तरुण पटेल कई मामलों से फरार चल रहा था। बीती रात पैदल गश्त के दौरान जब रांझी टीआई को बदमाश की भनक लगी, तब मौके पर ही पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved