सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) की इछावर विधानसभा क्षेत्र (Ichhawar Assembly Constituency) के एक गांव में शुक्रवार को अचानक तेंदूए का आतंक (panther terror) देखने को मिला. तेंदूआ जंगल से निकलकर बसाहटी क्षेत्र (residential area) में आ गया. उसने एक दस साल की बच्ची सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया. गांव में तेंदूए की दहशत इस कदर रही कि ग्रामीणों ने अपने आपको घरों में कैद कर लिया है. हालांकि वन विभाग (Forest department) को जानकारी मिलते ही मौके पर टीम पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार इछावर विधानसभा क्षेत्र ग्राम मोयापानी गांव में तेंदूए आ घुसा.यह गांव जंगल से सटा है.शुक्रवार को जब सुबह ग्रामीणों ने गांव की गलियों में तेंदूए को यहां वहां घुमते हुए देखा तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल पनपने लगा.ग्रामीणों में मची अफरा तफरी के बीच तेंदूआ भी एक-एक कर ग्रामीणों पर हमला करने लगा.इस दौरान तेंदूए ने 10 साल की सविता, 50 साल के पठान सिंह, शेखर, सुरेश, करोची सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया.
ग्राम मोयापानी में तेंदूए के आने की सूचना जागरूक ग्रामीणों द्वारा मोबाईल के माध्यम से वन विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ग्राम मोयापानी पहुंची, जहां सर्चिंग कार्य जारी है. वनविभाग के रेंजर राजेश शिवहरे ने बताया कि रेसक्यू कार्य जारी है, वहीं तेंदूए के हमले से घायल हुए ग्रामीणों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां ग्रामीणों का इलाज जारी है.
बता दें हर साल गर्मी के दिनों में जंगली जानवरों बसाहटों की तरफ रुख करते हैं,जिसकी प्रमुख वजह यह है कि जंगलों में जंगली जानवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होती है, नतीजतन जंगली जानवर जंगलों से निकलकर गांव की तरफ आते हैं और वे ग्रामीणों पर हमला करते हैं. यह समस्या जंगलों से सटे गांवों में हर साल देखने को मिलती है. गर्मी आते ही जंगलों से सटे गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित होने लगता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved